श्रीनगर: कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 6461 तीर्थयात्री 265 वाहनों में जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए कश्मीर घाटी के पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुए. आज यात्रा का तीसरा दिन है और अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में 28,534 यात्री अनंतनाग जिले के पहलगाम स्थित गुफा में दर्शन कर चुके हैं.
जम्मू से कश्मीर की ओर रवाना हुए यात्रियों में 4831 पुरुष, 1223 महिलाएं, 14 बच्चे, 332 साधु और 61 साध्वियां शामिल हैं. इन यात्रियों को पहलगाम में नुनवान और सोनमर्ग में बालटाल के बेस कैंपों तक ले जाया जा रहा है, जहां से वे पहाड़ी सड़कों के रास्ते गुफा की ओर रवाना होंगे. अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर यात्री बालटाल के रास्ते गुफा तक जाना पसंद करते हैं, जो पहलगाम के चंदनवाड़ी से सबसे कम दूरी पर है.
जम्मू से कश्मीर घाटी तक वाहनों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्धसैनिक सुरक्षा बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के साथ ले जाया जाता है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रा काफिले की बेहतर सुरक्षा के लिए यात्रा के दौरान राजमार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी जाती है. यह यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी.