ETV Bharat / bharat

जेएनयू में अमेरिकी राजदूत का कार्यक्रम स्थगित, फिलिस्तीन को लेकर छात्रसंघ ने किया था विरोध - USA Ambassador Eric Garcetti in jnu - USA AMBASSADOR ERIC GARCETTI IN JNU

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रस्तावित भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी का कार्यक्रम टल गया है. जेएनयू छात्र संघ कार्यक्रम का विरोध कर रहा था और सोमवार को उन्होंने परिसर में प्रदर्शन भी किया. गार्सेटी को सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध अमेरिका-भारत संबंध विषय पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था.

जेएनयू में अमेरिकी राजदूत का कार्यक्रम स्थगित
जेएनयू में अमेरिकी राजदूत का कार्यक्रम स्थगित
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 10:48 AM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में छात्रों के विरोध के कारण सोमवार को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का दौरा टल गया. जेएनयू छात्रसंघ अमेरिकी राजूदत के कैंपस दौरे का विरोध कर रहा था. अमेरिकी राजदूत को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जेएनयू कैंपस आना था, लेकिन छात्रसंघ सुबह से अमेरिकी राजदूत के कैंपस आने का विरोध कर रहा था. एरिक गार्सेटी को सदी का सबसे मजबूत संबंध अमेरिका भारत संबंध विषय पर बात रखनी थी.

जेएनयू छात्रसंघ ने बताया कि सोमवार को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की ओर से भारत-अमेरिका सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसीलिए स्कूल ऑफ इंटरनेशनल की ओर से अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी को बुलाया गया था, लेकिन छात्रसंघ ने अमेरिकी राजदूत के दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन की कॉल दी थी. छात्रों के विरोध के कारण अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी सोमवार को नहीं आ सके .

सोमवार को जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज द्वारा शाम 4:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के पंजीकरण के लिए जेएनयू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से क्यूआर कोड भी जारी किया था. साथ ही कार्यक्रम का शेड्यूल भी शेयर किया था. लेकिन, सोमवार को सुबह से इस कार्यक्रम के विरोध में जेएनयू छात्र संघ के बैनर तले छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

छात्रों का कहना था कि फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार के लिए अमेरिका भी जिम्मेदार है. अमेरिका इस युद्ध में इजराइल का साथ दे रहा है, जिसकी वजह से इजराइल ये नरसंहार कर रहा है. इसलिए हम अमेरिकी राजदूत का विरोध करते हैं. नरसंहार करने वालों को जेएनयू में प्रवेश नहीं मिलना चाहिए. जेएनयू छात्रसंघ ने बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए अमेरिका का विरोध किया. बैनर पर लिखा था नरसंहार करने वालों का जेएनयू में स्वागत नहीं. नेतन्याहू के लिए और पैसा नहीं. नरसंहार बंद करो बंद करो जैसे नारे लगाए.

ये भी पढ़ें : जेएनयू में नए सत्र से नेट परीक्षा से होंगे पीएचडी कोर्स में दाखिले, शिक्षकों ने नियम पर जताया विरोध

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि अमेरिका की मदद से इजराइल फिलिस्तीन में नरसंहार कर रहा है. निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. हम इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे विरोध के बाद ही कार्यक्रम स्थगित किया गया है. स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एक अधिकारी के अनुसार बताया गया कि फिलहाल अमेरिकी राजदूत का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. कार्यक्रम दोबारा आयोजित किया जाएगा और उसकी तारीख फिर से तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें : सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म की शूटिंग के विरोध में जेएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में छात्रों के विरोध के कारण सोमवार को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का दौरा टल गया. जेएनयू छात्रसंघ अमेरिकी राजूदत के कैंपस दौरे का विरोध कर रहा था. अमेरिकी राजदूत को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जेएनयू कैंपस आना था, लेकिन छात्रसंघ सुबह से अमेरिकी राजदूत के कैंपस आने का विरोध कर रहा था. एरिक गार्सेटी को सदी का सबसे मजबूत संबंध अमेरिका भारत संबंध विषय पर बात रखनी थी.

जेएनयू छात्रसंघ ने बताया कि सोमवार को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की ओर से भारत-अमेरिका सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसीलिए स्कूल ऑफ इंटरनेशनल की ओर से अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी को बुलाया गया था, लेकिन छात्रसंघ ने अमेरिकी राजदूत के दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन की कॉल दी थी. छात्रों के विरोध के कारण अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी सोमवार को नहीं आ सके .

सोमवार को जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज द्वारा शाम 4:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के पंजीकरण के लिए जेएनयू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से क्यूआर कोड भी जारी किया था. साथ ही कार्यक्रम का शेड्यूल भी शेयर किया था. लेकिन, सोमवार को सुबह से इस कार्यक्रम के विरोध में जेएनयू छात्र संघ के बैनर तले छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

छात्रों का कहना था कि फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार के लिए अमेरिका भी जिम्मेदार है. अमेरिका इस युद्ध में इजराइल का साथ दे रहा है, जिसकी वजह से इजराइल ये नरसंहार कर रहा है. इसलिए हम अमेरिकी राजदूत का विरोध करते हैं. नरसंहार करने वालों को जेएनयू में प्रवेश नहीं मिलना चाहिए. जेएनयू छात्रसंघ ने बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए अमेरिका का विरोध किया. बैनर पर लिखा था नरसंहार करने वालों का जेएनयू में स्वागत नहीं. नेतन्याहू के लिए और पैसा नहीं. नरसंहार बंद करो बंद करो जैसे नारे लगाए.

ये भी पढ़ें : जेएनयू में नए सत्र से नेट परीक्षा से होंगे पीएचडी कोर्स में दाखिले, शिक्षकों ने नियम पर जताया विरोध

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि अमेरिका की मदद से इजराइल फिलिस्तीन में नरसंहार कर रहा है. निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. हम इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे विरोध के बाद ही कार्यक्रम स्थगित किया गया है. स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एक अधिकारी के अनुसार बताया गया कि फिलहाल अमेरिकी राजदूत का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. कार्यक्रम दोबारा आयोजित किया जाएगा और उसकी तारीख फिर से तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें : सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म की शूटिंग के विरोध में जेएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.