वाराणसी : बनारसी साड़ियों को प्रमोट करने के लिए रविवार को वाराणसी के नमो घाट पर एक बड़े फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. इसमें मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए बनारसी कपड़ों को पहनकर मॉडल रैंप पर वॉक करेंगे. इस दौरान फेमस फिल्म स्टार रणवीर सिंह और कृति सेनन भी शो स्टॉपर के तौर पर मौजूद रहेंगे. इससे पहले शनिवार को 20 देशों के राजदूत काशी पहुंचे. उन्होंने शहर घूमने के साथ गंगा आरती का भी लुत्फ उठाया.
![FOREIGN AMBASSADORS KASHI VISIT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-04-2024/21219304_emage5.jpg)
![Foreign ambassadors Kashi visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-04-2024/up-var-3-rajdoot-7200982_13042024223516_1304f_1713027916_258.jpg)
राजदूत क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए. भगवती मां गंगा की आरती देख सभी राजदूत मंत्रमुग्ध हो गए. वे कभी तस्वीर खींचते तो कभी सेल्फी लेते नजर आए. सभी अतिथियों का गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव हनुमान यादव द्वारा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. सभी डेलीगेट्स को जाते समय प्रसाद दिया गया.
![Foreign ambassadors Kashi visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-04-2024/up-var-3-rajdoot-7200982_13042024223516_1304f_1713027916_379.jpg)
![Foreign ambassadors Kashi visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-04-2024/up-var-3-rajdoot-7200982_13042024223516_1304f_1713027916_269.jpg)
![Foreign ambassadors Kashi visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-04-2024/up-var-3-rajdoot-7200982_13042024223516_1304f_1713027916_8.jpg)
जमाइका के राजदूत एचई जेसन केएम हॉल ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा कि आज गंगा के तट पर इस आरती में शामिल होकर बहुत सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं. सबके लिए शांति, प्यार और समृद्धि की कामना करता हूं. यूगांडा के हाई कमिश्नर ने लिखा कि भारत की संस्कृति और विश्व के प्रथम शहर में आना, ये हम सब लोगों के लिए एक बहुत अच्छा अनुभव रहा. गंगा सेवा निधि को धन्यवाद.
![Foreign ambassadors Kashi visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-04-2024/up-var-3-rajdoot-7200982_13042024223516_1304f_1713027916_687.jpg)
सूरीनाम के राजदूत अरुण कोएमर हार्डिएन ने लिखा कि आज का दिन हम सभी लोगों के लिए काफी विशेष है. भगवती मां गंगा की आरती देखकर आशीर्वाद और मां गंगा की अद्भुत शक्ति महसूस हुई. आप सबका धन्यवाद. अन्य देशों के भी राजदूत ने विजिटर बुक में अपनी प्रतिक्रियाएं लिखीं.
यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ मंदिर की आय बढ़कर हुई 60 करोड़ सालाना, प्रशासन अब अन्य धार्मिक स्थलों पर खर्च करेगा रुपया