श्रीनगर: बारिश और खराब मौसम के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा रविवार को फिर से शुरू हो गई. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 6,000 से अधिक तीर्थ यात्रियों का जत्था जम्मू से कश्मीर की ओर रवाना हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि 238 वाहनों में सुरक्षा बलों की निगरानी में 6,145 यात्रियों का 10वां जत्था सुबह-सुबह जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी की ओर रवाना हुआ. यात्री जम्मू-श्रीनगर हाईवे से पहुंचेंगे, जहां उनकी सुरक्षा के लिए हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 3448 यात्री अनंतनाग जिले के पहलगाम पहुंचेंगे, जबकि 2697 यात्री गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में बालटाल पहुंचेंगे. इन यात्रियों में 4,695 पुरुष, 1,218 महिला, 19 बच्चे, जबकि 177 साधु और 36 साध्वी हैं. यात्रियों को श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर काजीगुंड में ट्रांजिट कैंप में रोका गया है, जहां से वे बालटाल और पहलगाम की ओर रवाना होंगे.
52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी. तीर्थ यात्रा को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 29 जून को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से हरी झंडी दिखाई थी. पहलगाम और बालटाल में खराब मौसम के कारण शनिवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी. मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी में बारिश की वजह से एक दिन के लिए यात्रा बाधित हुई.
यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा 2024: अबतक 1.30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के किए दर्शन