जम्मू: अमरनाथ यात्रा लगातार जारी है. 29 जून से शुरू हुई 52 दिवसीय यह यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच निर्बाध जारी है. बुधवार तड़के, अमरनाथ यात्रा के लिए 635 तीर्थयात्रियों का एक और नया जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ.
तीर्थयात्रियों के 39वें काफिले ने 3880 मीटर की ऊंचाई पर दक्षिण कश्मीर की हिमालयी पहाड़ियों में स्थित गुफा के दर्शन के लिए बालटाल आधार शिविर से आज तड़के अपनी यात्रा शुरू की. वहीं, पिछले दिन 2813 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किये.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि आज 40वें दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 22 वाहनों में 635 तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुए, ये सभी तीर्थयात्री बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुए. किसी भी तीर्थयात्री को पहलगाम जाने की अनुमति नहीं दी गई.
बुधवार सुबह जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुए तीर्थयात्रियों में 508 पुरुष, 98 महिलाएं, 25 साधु और 4 साध्वियां शामिल थी. ये सभी तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से ही अमरनाथ गुफा दर्शन के लिए रवाना होंगे, जबकि मौजूदा यात्रा पहलगाम मार्ग से रोक दिया गया है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 29 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से 500,105 तीर्थयात्री गुफा का दौरा कर चुके हैं. बता दें, 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी, जो 19 अगस्त तक जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-