श्रीनगर: इस साल की अमरनाथ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. बम भोले के गूंज और कड़ी सुरक्षा के बीच आज भगवान शिव की पवित्र छड़ी 'छड़ी मुबारक' दशनामी अखाड़ा मंदिर से सुबह-सुबह अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुई. 'छड़ी मुबारक' 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र गुफा में पहुंचेगी.
भगवान शिव की भगवा वस्त्रधारी पवित्र गदा, जिसे छड़ी मुबारक के नाम से जाना जाता है, 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर अनुष्ठान (पूजन) के लिए अमरनाथ पवित्र गुफा मंदिर के रास्ते में है.
बता दें कि, श्री अमरनाथ यात्रा 2024 के मद्देनजर भगवान शिव की पवित्र गदा (छड़ी मुबारक) अनंतनाग जिले के मट्टन क्षेत्र में स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर में पहुंच गई है. इस अवसर पर, पवित्र गदा (छड़ी मुबारक) का कश्मीरी पंडितों द्वारा बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया गया. मार्तंड सूर्य मंदिर के परिसर में मार्तंड तीर्थ ट्रस्ट की तरफ से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में कश्मीरी पंडितों ने भाग लिया.
पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में पवित्र गदा बुधवार दोपहर मार्तंड सूर्य मंदिर पहुंची, जहां छड़ी मुबारक की पूजा की गई. भक्तों और साधुओं द्वारा बम-बम भोले के जयकारों के बीच, आज मट्टन के सूर्य मंदिर और गणेशबल मंदिर पहलगाम में पूजा के बाद गदा पवित्र अमरनाथ मंदिर के लिए रवाना हो रही है.
महंत दीपेंद्र गिरि ने बताया कि, भगवान शिव की पवित्र छड़ी 16 अगस्त को चंदनवारी के लिए रवाना होगी और अगले दिन 17 अगस्त को शेषनाग में रहेगी. जबकि 18 अगस्त को पंचतरणी में रहेगी. 19 अगस्त श्रावण-पूर्णिमा की सुबह, यह गुफा मंदिर में दर्शन करने और अन्य अनुष्ठानों के साथ पूजा करने के लिए पहुंचेगी. छड़ी मुबारक को महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में दशमी अखाड़े में वापस भेजा जाएगा, जो पारंपरिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है.
52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी. 29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से 5 लाख से अधिक यात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन किए. छड़ी मुबारक 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र गुफा में पहुंचेगी. अमरनाथ गुफा मंदिर में अंतिम पूजा होगी जो इस वर्ष की यात्रा का समापन करेगी.
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी, एलजी मनोज सिन्हा ने भक्तों को पवित्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया