ETV Bharat / bharat

दुर्ग के पद्मनाभपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने, दर्ज हुई शिकायत

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 3, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 7:48 PM IST

conversion in Durg दुर्ग के पद्मनाभपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर जमकर बवाल हुआ. बजरंग दल के लोगों का आरोप था की चोरी छुपे लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. Padmanbhapur Police

Allegation of conversion in Durg
पद्मनाभपुर धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल
पद्मनाभपुर धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल

दुर्ग: धर्मांतरण को लेकर पद्मनाभपुर थाना इलाके में जमकर बवाल हुआ. दरअसल बजरंग दल को सूचना मिली थी कि उड़िया बस्ती में पिछले कई दिनों से लगातार प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण किया जा रहा है. धर्मांतरण की शिकायत मिलने के बाद बजरंग दल के लोग रायपुर नाका चर्च पहुंचे और वहां पर हंगामा कर दिया. हंगामे के दौरान दूसरे पक्ष से उनका विवाद भी हुआ. हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. आरोप है कि पुलिस की टीम पर भी भीड़ ने पथराव कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो शांति व्यवस्था बनाए रखें.

धर्मांतरण कराए जाने का आरोप: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि लंबे वक्त से उड़िया बस्ती में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था. रायपुर नाका चर्च में प्रार्थना सभा के जरिये लोगों के धर्मांतरण की भी लगातार शिकायत मिल रही थी. रविवार को भी जब लोगों को प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराए जाने की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे. जिस जगह पर प्रार्थना सभा चल रही थी वहां पर दूसरे पक्ष से उनका जमकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. दोनों पक्षों के लोग भी मारपीट में जख्मी हुए हैं.

किसी को अगर प्रार्थना करनी है तो वो गिरजाघर जाएगा. चोरी छुपे क्यों प्रार्थना सभा करेगा. हिंदू समाज के बीच ये लोग क्यों लेटर बांटने जाते हैं. दूसरे धर्म के लोग तो पर्चा बांटने नहीं जाते हैं. धन और शिक्षा का प्रलोभन देकर ये लोग लोगों को बरगला रहे हैं. - रामलोचन तिवारी, सह संयोजक, बजरंग दल

रायपुर नाका चर्च में प्रार्थना सभा हो रही थी तभी कुछ लोगों ने आकर हंगामा शुरु कर दिया. यहां पर दूसरे धर्म के लोग भी प्रार्थना करते आते हैं. 15 से 20 लोगों ने आकर हंगामा किया और मारपीट की भी कोशिश की है ऐसा मुझे बताया गया है, मैं वहां पर नहीं था.- पाष्टर विनोद,सचिव, मसीही समाज

दो पक्षों के बीच कुछ गलतफहमियों के चलते विवाद हुआ. मारपीट भी कुछ लोगों के बीच हुई है. हम मामले में FIR दर्ज करेंगे. कानूनी रूप से जो भी उचित होगा वो कार्रवाई की जाएगी. - चिराग जैन,सीएसपी,दुर्ग

पुलिस ने की लोगों से अपील: विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया कि वो विवाद नहीं करें. शांति व्यवस्था बनाए रखें. पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

कोरिया में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
बस्तर में धर्म परिवर्तन के बाद अब कब्रिस्तान पर हुआ विवाद
मुस्लिम युवती से दूसरी शादी करने के लिए नायब तहसीलदार ने बदला धर्म, आशीष गुप्ता से बना मोहम्मद यूसुफ

पद्मनाभपुर धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल

दुर्ग: धर्मांतरण को लेकर पद्मनाभपुर थाना इलाके में जमकर बवाल हुआ. दरअसल बजरंग दल को सूचना मिली थी कि उड़िया बस्ती में पिछले कई दिनों से लगातार प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण किया जा रहा है. धर्मांतरण की शिकायत मिलने के बाद बजरंग दल के लोग रायपुर नाका चर्च पहुंचे और वहां पर हंगामा कर दिया. हंगामे के दौरान दूसरे पक्ष से उनका विवाद भी हुआ. हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. आरोप है कि पुलिस की टीम पर भी भीड़ ने पथराव कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो शांति व्यवस्था बनाए रखें.

धर्मांतरण कराए जाने का आरोप: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि लंबे वक्त से उड़िया बस्ती में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था. रायपुर नाका चर्च में प्रार्थना सभा के जरिये लोगों के धर्मांतरण की भी लगातार शिकायत मिल रही थी. रविवार को भी जब लोगों को प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराए जाने की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे. जिस जगह पर प्रार्थना सभा चल रही थी वहां पर दूसरे पक्ष से उनका जमकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. दोनों पक्षों के लोग भी मारपीट में जख्मी हुए हैं.

किसी को अगर प्रार्थना करनी है तो वो गिरजाघर जाएगा. चोरी छुपे क्यों प्रार्थना सभा करेगा. हिंदू समाज के बीच ये लोग क्यों लेटर बांटने जाते हैं. दूसरे धर्म के लोग तो पर्चा बांटने नहीं जाते हैं. धन और शिक्षा का प्रलोभन देकर ये लोग लोगों को बरगला रहे हैं. - रामलोचन तिवारी, सह संयोजक, बजरंग दल

रायपुर नाका चर्च में प्रार्थना सभा हो रही थी तभी कुछ लोगों ने आकर हंगामा शुरु कर दिया. यहां पर दूसरे धर्म के लोग भी प्रार्थना करते आते हैं. 15 से 20 लोगों ने आकर हंगामा किया और मारपीट की भी कोशिश की है ऐसा मुझे बताया गया है, मैं वहां पर नहीं था.- पाष्टर विनोद,सचिव, मसीही समाज

दो पक्षों के बीच कुछ गलतफहमियों के चलते विवाद हुआ. मारपीट भी कुछ लोगों के बीच हुई है. हम मामले में FIR दर्ज करेंगे. कानूनी रूप से जो भी उचित होगा वो कार्रवाई की जाएगी. - चिराग जैन,सीएसपी,दुर्ग

पुलिस ने की लोगों से अपील: विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया कि वो विवाद नहीं करें. शांति व्यवस्था बनाए रखें. पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

कोरिया में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
बस्तर में धर्म परिवर्तन के बाद अब कब्रिस्तान पर हुआ विवाद
मुस्लिम युवती से दूसरी शादी करने के लिए नायब तहसीलदार ने बदला धर्म, आशीष गुप्ता से बना मोहम्मद यूसुफ
Last Updated : Mar 3, 2024, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.