ETV Bharat / bharat

अफ्रीका में फंसे झारखंड के सभी प्रवासी मजदूर लौटे अपने घर, परिजनों में खुशी की लहर, सरकार का जताया आभार - Labourers returned home - LABOURERS RETURNED HOME

Jharkhand labourers returned home. कैमरून में फंसे झारखंड के सभी मजदूरों की वतन वापसी हो गई है. मजदूर अपने घर लौट आए हैं. उन्हें सकुशल देख परिजनों में खुशी की लहर है.

Jharkhand labourers returned home
वापस लौटे सभी मजदूर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 2:08 PM IST

गिरिडीह: अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर भारत लौट आए हैं. सभी मजदूर सोमवार को घर पहुंच गए. वतन वापसी पर मजदूरों में उत्साह है. साथ ही परिजनों की चिंता भी दूर हो गई है. बता दें कि कैमरून में झारखंड के 27 प्रवासी मजदूर फंसे हुए थे. जिसमें गिरिडीह जिले के चार समेत बोकारो और हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूर शामिल थे.

मजदूरों ने एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कैमरून में फंसे होने की बात बताई थी. साथ ही सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. मजदूरों ने बताया था कि काम के बदले उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है. इससे उन्हें खाने-पीने के लाले पड़ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय हरकत में आया. मजदूरों ने बताया कि भारत सरकार के हरकत में आने के बाद कंपनी की ओर से मजदूरों के साथ बैठक की गई और मजदूरों के बीच बकाया मजदूरी का भुगतान किया गया. साथ ही वतन वापसी की गारंटी दी गई. इससे मजदूर अपने वतन लौट आए.

सरकार और मीडिया का जताया आभार

वापस लौटे मजदूरों ने वतन वापसी के लिए सरकार के साथ-साथ मीडिया कर्मियों का आभार जताया है. मजदूरों के विदेश में फंसे होने की जानकारी मिलते ही परिजनों की चिंता बढ़ गई थी. वे सरकार से मजदूरों की वापसी की मांग कर रहे थे. अब जब मजदूर वापस आ गए हैं तो परिजनों की चिंता भी दूर हो गई है. वे अपने परिजनों से मिलकर उत्साहित हैं.

ये मजदूर फंसे थे

गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों के 27 मजदूर अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे हुए थे. इन मजदूरों में गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी निवासी शुकर महतो, डुमरी थाना क्षेत्र के अतकी निवासी रमेश महतो, विजय कुमार महतो, दुधपनिया के दौलत महतो, विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामू के बिशुन प्रसाद, खरना के छत्रधारी महतो, भीखन महतो, जोबार के टेकलाल महतो, चानो के चिंतामन महतो, मोहन महतो, बोकारो जिले के नवाडीह प्रखंड के कडरूखुंटा निवासी जगदीश महतो, गोविंद महतो, डेगलाल महतो, चुरामन महतो और 27 अन्य शामिल हैं. सभी मजदूरों की एक साथ वापसी हुई है.

यह भी पढ़ें:

दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों को बड़ी राहत, बकाये मजदूरी का हुआ भुगतान, जल्द होगी वतन वापसी - Jharkhand workers stranded

कैमरुन में फंसे दौलत के घरवालों जिंदगी गुजरी फटेहाल, राशन के लिए लेना पड़ा कर्ज, बच्चे का छूटा स्कूल - Daulat family condition

दक्षिण अफ्रीका में फंसे श्रमिकों के परिजन हैं चिंतित, नहीं मिल रहा वेतन, भोजन के भी लाले, एक्शन में विदेश मंत्रालय - Workers from Jharkhand in Cameroon

गिरिडीह: अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर भारत लौट आए हैं. सभी मजदूर सोमवार को घर पहुंच गए. वतन वापसी पर मजदूरों में उत्साह है. साथ ही परिजनों की चिंता भी दूर हो गई है. बता दें कि कैमरून में झारखंड के 27 प्रवासी मजदूर फंसे हुए थे. जिसमें गिरिडीह जिले के चार समेत बोकारो और हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूर शामिल थे.

मजदूरों ने एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कैमरून में फंसे होने की बात बताई थी. साथ ही सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. मजदूरों ने बताया था कि काम के बदले उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है. इससे उन्हें खाने-पीने के लाले पड़ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय हरकत में आया. मजदूरों ने बताया कि भारत सरकार के हरकत में आने के बाद कंपनी की ओर से मजदूरों के साथ बैठक की गई और मजदूरों के बीच बकाया मजदूरी का भुगतान किया गया. साथ ही वतन वापसी की गारंटी दी गई. इससे मजदूर अपने वतन लौट आए.

सरकार और मीडिया का जताया आभार

वापस लौटे मजदूरों ने वतन वापसी के लिए सरकार के साथ-साथ मीडिया कर्मियों का आभार जताया है. मजदूरों के विदेश में फंसे होने की जानकारी मिलते ही परिजनों की चिंता बढ़ गई थी. वे सरकार से मजदूरों की वापसी की मांग कर रहे थे. अब जब मजदूर वापस आ गए हैं तो परिजनों की चिंता भी दूर हो गई है. वे अपने परिजनों से मिलकर उत्साहित हैं.

ये मजदूर फंसे थे

गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों के 27 मजदूर अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे हुए थे. इन मजदूरों में गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी निवासी शुकर महतो, डुमरी थाना क्षेत्र के अतकी निवासी रमेश महतो, विजय कुमार महतो, दुधपनिया के दौलत महतो, विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामू के बिशुन प्रसाद, खरना के छत्रधारी महतो, भीखन महतो, जोबार के टेकलाल महतो, चानो के चिंतामन महतो, मोहन महतो, बोकारो जिले के नवाडीह प्रखंड के कडरूखुंटा निवासी जगदीश महतो, गोविंद महतो, डेगलाल महतो, चुरामन महतो और 27 अन्य शामिल हैं. सभी मजदूरों की एक साथ वापसी हुई है.

यह भी पढ़ें:

दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों को बड़ी राहत, बकाये मजदूरी का हुआ भुगतान, जल्द होगी वतन वापसी - Jharkhand workers stranded

कैमरुन में फंसे दौलत के घरवालों जिंदगी गुजरी फटेहाल, राशन के लिए लेना पड़ा कर्ज, बच्चे का छूटा स्कूल - Daulat family condition

दक्षिण अफ्रीका में फंसे श्रमिकों के परिजन हैं चिंतित, नहीं मिल रहा वेतन, भोजन के भी लाले, एक्शन में विदेश मंत्रालय - Workers from Jharkhand in Cameroon

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.