रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच रविवार को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ आईं. यहां रायपुर में उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. छत्तीसगढ़ में अलका लांबा महिला कांग्रेस की बैठक ले रहीं हैं. वे भारत जोड़ो नया यात्रा सहित लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने का काम भी छत्तीसगढ़ में करेंगी.
4 महिला उम्मीदवारों को मिल सकता है टिकट: प्रेसवार्ता के दौरान अलका लांबा ने कहा कि, "इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में चार महिला उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है. हमारा प्रयास है कि इस बार ज्यादा महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाए.अध्यक्ष बनने के बाद लगातर मेरा दौरा जारी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य भी मिला. छत्तीसगढ़ में कल भी रहूंगी. परसो रांची जाऊंगी. महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करना मुख्य उद्देश्य है. महिला कांग्रेस की आज बैठक भी होगी. दूसरा मुद्दा भारत जोड़ो न्याय यात्रा है. कुल 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में ये यात्रा चलेगी. प्रदेश के 7 जिलों से यात्रा गुजरेगी."
"ईडी लगातार हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है. राहुल गांधी से भी 55 घंटे पूछताछ हुई थी. लेकिन कांग्रेस डरी नहीं है. ईडी, सीबीआई, आईटी के माध्यम से परेशान करने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ में भी ईडी चुनाव से पहले पहुंची. जहां चुनाव हो रहे, वहां ईडी पहुंच रही. आगामी राज्यों में होने वाले चुनाव में नारी के सम्मान में चुनाव लड़ा जाएगा": अलका लांबा, अध्यक्ष, महिला कांग्रेस
असम में राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की साजिश की गई: अलका लांबा ने कहा कि "राहुल जी की न्याय यात्रा जब असम पहुंची तो विवाद की स्थिति भाजपा ने पैदा करने की कोशिश की. राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया. छात्रों से भी मिलने नहीं दिया गया. फिर छात्र खुद बाहर आकर राहुल गांधी से मिले. असम के लोगों का धन्यवाद. 8 दिन की यात्रा में उनका सहयोग मिला. असम की जनता के दम पर असम में यात्रा सम्पन्न हुई. राहुल गांधी की यात्रा का पांच स्तंभ है, जिसमें 1. युवा न्याय, 2. भागीदारी न्याय, 3. नारी न्याय, 4. किसान न्याय और 5. श्रमिक न्याय शामिल है. न्याय का हक मिलने तक राहुल की यात्रा चलेगी."
अलका लांबा ने महिलाओं से अपील की है कि वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी को समर्थन दें. नारी के सम्मान के लिए महिलाएं आगे आएं. इंडिया अलायंस जल्द उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगी. देश में बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, बलात्कार पर पीएम की चुप्पी है. डबल इंजन की सरकार वाराणसी में दुष्कर्म मामले में जवाब क्यों नहीं देती है?"
बता दें कि अलका लांबा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर केन्द्र की मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर प्रहार किया. साथ ही राहुल की यात्रा में बाधा डालने का आरोप लगाया.