नई दिल्ली: दिल्ली से मुंबई जा रही अकाशा एयर की फ्लाइट में बम होने के अफवाह पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. यह इमरजेंसी लैंडिंग गुजरात के अहमदाबाद में सुरक्षा कारणों से कराई गई गई है. अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्लेन को लैंड कराने के बाद उसमें सवार सभी यात्रियों को उतार दिया गया है. मौके पर डॉग स्क्वार्ड की टीम को बुलाकर यात्रियों का सामान चेक किया गया है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले अकासा एयर के विमान QP 1719 में 186 यात्री, 1 शिशु और छह चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान में सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद उसको अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. इस बीच विमान के कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया. उन्होंने बताया कि विमान को सुबह 10:13 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया. सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली से वाराणसी के लिए टेकऑफ करने वाली थी Flight, टिश्यू पेपर में लिखा मिला 'Bomb है'...निकलकर भागे पैसेंजर, देखें VIDEO
बता दें कि प्लेन में बम होने की यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अलग-अलग फ्लाइटों में बम होने की खबर मिल चुकी हैं. हाल ही में वाराणसी से नई दिल्ली आने वाले इंडिगो को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला. कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते दिखे. फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई. प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे वॉशरूम में पायलेट को टिशू पेपर मिला था. टिशू पेपर वॉशरूम में कैसे पहुंचा इसकी जांच जारी है.
वही, दिल्ली हवाईअड्डे पर 16 मई को एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की और आखिर में बम होने की सूचना को अफवाह बताया था.
ये भी पढ़ें : IndiGo की दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, विंग पर चलकर बाहर निकले पैसेंजर, देखें वीडियो