बरनाला : पंजाब के बरनाला में अकाली दल के नेता कुलवीर सिंह मान ने अपनी मां, बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घर के पालतू कुत्ते को भी गोली मार दी. इसके बाद कुलवीर सिंह ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. घटना के समय कुलवीर सिंह की पत्नी घर पर नहीं थीं, वो दूध लेने के लिए गई हुई थीं.
घटना बरनाला के संघेरा रोड लखारीवाला चौक के पास राम राज्य कॉलोनी के मकान नंबर 353 की है. पुलिस के मुताबिक घर के मुखिया ने अपनी मां और बेटी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. इसके साथ ही उसने अपने घर के एक पालतू कुत्ते को भी गोली मार दी.
लाइसेंसी रिवॉल्वर से घटना को दिया अंजाम
कुलवीर ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से घटना को अंजाम दिया. बरनाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच शुरू कर दी है. मृतक व्यक्ति कुलबीर सिंह मान शिरोमणि अकाली दल का बड़ा नेता था. बता दें कि कुलबीर सिंह की बेटी निमरत कौर कनाडा में पढ़ाई कर रही थी और छुट्टियां मनाने बरनाला पंजाब आई हुई थी.
पूरे मामले की जांच कर रहे डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि मृतकों में कुलबीर सिंह, उसकी बेटी निमरत कौर और कुलबीर सिंह की मां बलवंत कौर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुलबीर सिंह की पत्नी रमनदीप कौर घर से दूध लेने गई थीं. जब वह दूध लेकर घर लौटी तो घर का गेट अंदर से बंद था. उन्होंने कॉलोनी के चौकीदार को बुलाया और अंदर जाकर गेट खोला तो एक कमरे में कुलबीर सिंह और उसकी बेटी निमरत कौर तथा दूसरे कमरे में उसकी मां और पालतू कुत्ते के शव मिले.
डिप्रेशन में था कुलवीर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद हुई है, जो कुलबीर सिंह की लाइसेंसी थी. डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कुलबीर सिंह काफी समय से डिप्रेशन का मरीज था और वह दवा ले रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस और अन्य फोरेंसिक टीमों के साथ जांच की जा रही है. मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है. मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें - रेणुका स्वामी हत्याकांड: एक्टर दर्शन की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा