ETV Bharat / bharat

तरंग शक्ति 2024ः जोधपुर के आसमान में गरजेंगे इन सात देशों के फाइटर जेट, कश्मीर तक दिखाएंगे दम - Tarang shakti 2024

जोधपुर में आज से भारत की पहली मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति-2024 शुरू होने जा रही है. इस एक्सरसाइज में भारत के अलावा अमेरिका, ग्रीस, यूएई, सिंगापुर, श्रीलंका, जापान और आस्ट्रेलिया की एयरफोर्स भाग ले रही हैं.

तरंग शक्ति 2024
तरंग शक्ति 2024 (फोटो ईटीवी भारत gfx)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 5:51 PM IST

जोधपुर : भारत में हो रहे पहले मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति-2024' के दूसरे चरण के तहत अलग-अलग देशों की एयरफोर्स के जवान अपने-अपने फाइटर जेट के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं. आज यानी शुक्रवार को इस वॉर एक्सरसाइज का औपचारिक उद्घाटन होगा, जिसमें युद्धाभ्यास में भाग लेने वाली टीमों के प्रमुख शामिल होंगे.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार आज शाम 4.30 बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर उद्घाटन समारोह होगा. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, ग्रीस, यूएई, सिंगापुर, श्रीलंका, जापान और आस्ट्रेलिया की एयरफोर्स भाग ले रही हैं. एक्सरसाइज का पहला चरण शुलूर एयरबेस पर हुआ था. दूसरा चरण जोधपुर एयरबेस पर हो रहा है. एक्सरसाइज में शामिल देशों के जहाज भारत की पश्चिमी सीमा से लेकर कश्मीर तक अभ्यास करेंगे. इसके अलावा चांधन स्थित रेंज में टारगेट हिटिंग की प्रैक्टिस भी होगी.

इसे भी पढ़ें- तरंग शक्ति अभ्यास 2024 में भाग लेगा फ्रांस, तीन राफेल, मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट होंगे शामिल - TARANG SHAKTI 2024

इसे भी पढ़ें- हिंद के वीरों ने किया 'आकाश से बिजली का प्रहार', 100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने दिखाई ताकत

बड़ी संख्या में जहाज और हेलिकॉप्टर पहुंचे : शुक्रवार को इस एक्सरसाइज का औपचारिक उद्घाटन होगा. इसके लिए बुधवार दोपहर बाद से ही एक्सरसाइज में शामिल देशों के हवाई बेड़े जोधपुर पहुंचना शुरू हो गए थे. अमेरिका का सी-17 ग्लोबमास्टर जोधपुर एयरबेस पर उतर गया है. इसी तरह से जापान का बेड़ भी जोधपुर पहुंच चुका है. रात को बड़ी संख्या में जहाज और हेलिकॉप्टर यहां पहुंचे थे. गुरुवार को ग्रीस और सिंगापुर एयरफोर्स का बेड़ा जोधपुर पहुंच गया है. इस युद्धाभ्यास में बांग्लादेश की एयरफोर्स को भी शामिल होना था, लेकिन उसके शामिल होने पर अभी असमंजस बरकरार है.

जोधपुर के आसमां में नजर आएगा रोमांच : भारत के अलावा सात देशों की एयरफोर्स के इस संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल हो रही है. जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से 14 सितंबर तक लगातार इन देशों के प्लेन गरजेंगे. इनमें फाइटर प्लेन के साथ-साथ हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर आसमान मे नजर आएंगे. इसके अलावा भारत के राफेल, सुखोई, तेजस, अमेरिका के एफ सीरीज के लडाकू विमान का शोर लोगों को रोमाचिंत करेगा.

जोधपुर : भारत में हो रहे पहले मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति-2024' के दूसरे चरण के तहत अलग-अलग देशों की एयरफोर्स के जवान अपने-अपने फाइटर जेट के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं. आज यानी शुक्रवार को इस वॉर एक्सरसाइज का औपचारिक उद्घाटन होगा, जिसमें युद्धाभ्यास में भाग लेने वाली टीमों के प्रमुख शामिल होंगे.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार आज शाम 4.30 बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर उद्घाटन समारोह होगा. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, ग्रीस, यूएई, सिंगापुर, श्रीलंका, जापान और आस्ट्रेलिया की एयरफोर्स भाग ले रही हैं. एक्सरसाइज का पहला चरण शुलूर एयरबेस पर हुआ था. दूसरा चरण जोधपुर एयरबेस पर हो रहा है. एक्सरसाइज में शामिल देशों के जहाज भारत की पश्चिमी सीमा से लेकर कश्मीर तक अभ्यास करेंगे. इसके अलावा चांधन स्थित रेंज में टारगेट हिटिंग की प्रैक्टिस भी होगी.

इसे भी पढ़ें- तरंग शक्ति अभ्यास 2024 में भाग लेगा फ्रांस, तीन राफेल, मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट होंगे शामिल - TARANG SHAKTI 2024

इसे भी पढ़ें- हिंद के वीरों ने किया 'आकाश से बिजली का प्रहार', 100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने दिखाई ताकत

बड़ी संख्या में जहाज और हेलिकॉप्टर पहुंचे : शुक्रवार को इस एक्सरसाइज का औपचारिक उद्घाटन होगा. इसके लिए बुधवार दोपहर बाद से ही एक्सरसाइज में शामिल देशों के हवाई बेड़े जोधपुर पहुंचना शुरू हो गए थे. अमेरिका का सी-17 ग्लोबमास्टर जोधपुर एयरबेस पर उतर गया है. इसी तरह से जापान का बेड़ भी जोधपुर पहुंच चुका है. रात को बड़ी संख्या में जहाज और हेलिकॉप्टर यहां पहुंचे थे. गुरुवार को ग्रीस और सिंगापुर एयरफोर्स का बेड़ा जोधपुर पहुंच गया है. इस युद्धाभ्यास में बांग्लादेश की एयरफोर्स को भी शामिल होना था, लेकिन उसके शामिल होने पर अभी असमंजस बरकरार है.

जोधपुर के आसमां में नजर आएगा रोमांच : भारत के अलावा सात देशों की एयरफोर्स के इस संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल हो रही है. जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से 14 सितंबर तक लगातार इन देशों के प्लेन गरजेंगे. इनमें फाइटर प्लेन के साथ-साथ हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर आसमान मे नजर आएंगे. इसके अलावा भारत के राफेल, सुखोई, तेजस, अमेरिका के एफ सीरीज के लडाकू विमान का शोर लोगों को रोमाचिंत करेगा.

Last Updated : Aug 29, 2024, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.