ETV Bharat / bharat

तरंग शक्ति 2024: जोधपुर के आसमान में गूंजे फाइटर जेट्स, F16 और राफेल ने दिखाई जुगलबंदी - Tarang shakti 2024 - TARANG SHAKTI 2024

Multi National Air Exercise जोधपुर में हो रही एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति' में कई देशों के विमानों की गूंज आसमान में सुनाई दे रही है. मंगलवार को ग्रीक के एफ-16 और भारतीय वायुसेना के राफेल ने उड़ान क्षमता और दक्षता का प्रदर्शन किया.

तरंग शक्ति 2024
तरंग शक्ति 2024 (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 6:55 PM IST

जोधपुर के आसमान में गूंजे फाइटर जेट्स (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : तरंग शक्ति एक्सरसाइज के तहत भारतीय विमानों ने विदेशी विमानों के साथ कौशल दिखाना शुरू कर दिया है. वायु सेना स्टेशन से ये विमान जोधपुर के आसमान में अपनी मौजूदगी दिखाते हुए फायरिंग रेंज पहुंचकर वायु शक्ति का अहसास करवा रहे हैं. अभ्यास के तहत मंगलवार को ग्रीक के एफ-16 और भारतीय राफेल की जुगलबंदी में उड़ान, क्षमता और दक्षता का प्रदर्शन रोचक रहा.

रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक एयर एक्सरसाइज के तहत 7 सितंबर को ओपन डे रखा गया है, जिसमें भारतीय व विदेशी विमान के साथ सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम विशेष शो का हिस्सा बनकर रोमांच पैदा करेंगी. इसके लिए सूर्यकिरण की टीम सोमवार को जोधपुर पहुंच गई है. मंगलवार को सूर्य किरण टीम ने भी प्रेक्टिस के तहत उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना की मेजबानी में पहली बार हो रहे बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास 'तरंग शक्ति' के दूसरे चरण के तहत ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, सिंगापुर, श्रीलंका, सऊदी अरब और यूएई वायु सेना की टीमें अपने उत्कृष्ट, महत्वपूर्ण फाइटर व अन्य विमानों के साथ भाग ले रही हैं. इसकी एक्सरसाइज की शुरुआत 29 अगस्त से हुई है.

इसे भी पढ़ें- तरंग शक्ति 2024ः जोधपुर के आसमान में गरजेंगे इन सात देशों के फाइटर जेट, कश्मीर तक दिखाएंगे दम - Tarang shakti 2024

14 सितंबर तक होंगी 600 उड़ानें : तरंग शक्ति एक्सरसाइज के तहत 14 सितंबर तक 600 उड़ानें होंगी. इस एक्सरसाइज में भारतीय वायु सेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर, तेजस जैसे विमान अमेरिकी के ए-10 थंडरबोल्ट, ग्रीक के एफ-16 फाइटिंग फाल्कन, ऑस्ट्रेलियाई के एफ-ए-18 हॉरनेट व जापान के मित्सुबिशी एफ-2 सहित दूसरे देशों की एफ-16 विमान के साथ आई टीमों के साथ मिलकर एयर-टू-एयर और एयर-टू- ग्राउंड ऑपरेशनों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन दिखा रहे हैं.

जोधपुर के आसमान में गूंजे फाइटर जेट्स (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : तरंग शक्ति एक्सरसाइज के तहत भारतीय विमानों ने विदेशी विमानों के साथ कौशल दिखाना शुरू कर दिया है. वायु सेना स्टेशन से ये विमान जोधपुर के आसमान में अपनी मौजूदगी दिखाते हुए फायरिंग रेंज पहुंचकर वायु शक्ति का अहसास करवा रहे हैं. अभ्यास के तहत मंगलवार को ग्रीक के एफ-16 और भारतीय राफेल की जुगलबंदी में उड़ान, क्षमता और दक्षता का प्रदर्शन रोचक रहा.

रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक एयर एक्सरसाइज के तहत 7 सितंबर को ओपन डे रखा गया है, जिसमें भारतीय व विदेशी विमान के साथ सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम विशेष शो का हिस्सा बनकर रोमांच पैदा करेंगी. इसके लिए सूर्यकिरण की टीम सोमवार को जोधपुर पहुंच गई है. मंगलवार को सूर्य किरण टीम ने भी प्रेक्टिस के तहत उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना की मेजबानी में पहली बार हो रहे बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास 'तरंग शक्ति' के दूसरे चरण के तहत ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, सिंगापुर, श्रीलंका, सऊदी अरब और यूएई वायु सेना की टीमें अपने उत्कृष्ट, महत्वपूर्ण फाइटर व अन्य विमानों के साथ भाग ले रही हैं. इसकी एक्सरसाइज की शुरुआत 29 अगस्त से हुई है.

इसे भी पढ़ें- तरंग शक्ति 2024ः जोधपुर के आसमान में गरजेंगे इन सात देशों के फाइटर जेट, कश्मीर तक दिखाएंगे दम - Tarang shakti 2024

14 सितंबर तक होंगी 600 उड़ानें : तरंग शक्ति एक्सरसाइज के तहत 14 सितंबर तक 600 उड़ानें होंगी. इस एक्सरसाइज में भारतीय वायु सेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर, तेजस जैसे विमान अमेरिकी के ए-10 थंडरबोल्ट, ग्रीक के एफ-16 फाइटिंग फाल्कन, ऑस्ट्रेलियाई के एफ-ए-18 हॉरनेट व जापान के मित्सुबिशी एफ-2 सहित दूसरे देशों की एफ-16 विमान के साथ आई टीमों के साथ मिलकर एयर-टू-एयर और एयर-टू- ग्राउंड ऑपरेशनों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन दिखा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.