ETV Bharat / bharat

सीमांचल में गरजेंगे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, किशनगंज में 16 व 17 फरवरी को 2 दिवसीय दौरा - Kishanganj Seemanchal

बिहार के किशनगंज में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का दौरा है. दो दिवसीय दौरे के दौरान ओवैसी अपने गढ़ को मजबूती देने का काम करेंगे. सीमांचल मुस्लिम बहुल इलाका है और पिछली बार ओवैसी की पार्टी ने विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि एआईएमआईएम की नजर किशनगंज लोकसभा सीट पर है.

सीमांचल में ओवैसी का दौरा
सीमांचल में ओवैसी का दौरा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 3:15 PM IST

सीमांचल में ओवैसी का दौरा

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का दो दिनी दौरा है. ओवैसी 16 व 17 फरवरी को दो दिवसीय सीमांचल के सियासी समीकरण को साधने पहुंच रहे हैं. इसके लिए ये 16 फरवरी को ही किशनगंज पहुंच जाएंगे. बता दें कि इस दौरान वो लोकसभा क्षेत्र में कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर एआईएमआईएम नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

सीमांचल में ओवैसी का दौरा : गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दिया है. मुस्लिम बहुल इलाका सीमांचल पर असदुद्दीन की पैनी नजर है. इस इलाके से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को विधानसभा के चुनाव में काफी सफलता मिली थी. इस बार भी वो अपने गढ़ को मजबूती देने के लिए सीमांचल के दौरे पर जा रहे हैं. बिहार AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर जानकारी दी.

''आगामी 16 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचेंगे. उसी दिन वो जिले के पौआखाली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि दौरे के दूसरे दिन 17 फरवरी को वो कोचाधामन प्रखंड के रहमत पाड़ा एवं पूर्णिया जिला के बायसी ब्लॉक के डगरुआ में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.''- अख्तरुल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम

गढ़ में गरजेंगे असदुद्दीन ओवैसी : 2019 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी तीसरे नंबर पर था. इस बार इस मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट पर पार्टी की पैनी नजर है. चुनाव में जीत का दावा अभी से पार्टी के द्वारा किया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. उनके दौरे से एआईएमआईएम नेताओं और कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

सीमांचल में ताकत बढ़ा रही AIMIM : एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने बुधवार को ओवैसी के दौरे को लेकर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ बैठक कर तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया पार्टी सुप्रीमो औवेसी की मौजूदगी में बड़े तादाद में किशनगंज के लोग एआईएमआईएम का दामन थामेंगे. कई अन्य पार्टी के बड़े नेता भी एआईएमआईएम ज्वाइन करेंगे. जिससे किशनगंज में पार्टी और मजबूत होगी. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (महागठबंधन) ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-

सीमांचल में ओवैसी का दौरा

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का दो दिनी दौरा है. ओवैसी 16 व 17 फरवरी को दो दिवसीय सीमांचल के सियासी समीकरण को साधने पहुंच रहे हैं. इसके लिए ये 16 फरवरी को ही किशनगंज पहुंच जाएंगे. बता दें कि इस दौरान वो लोकसभा क्षेत्र में कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर एआईएमआईएम नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

सीमांचल में ओवैसी का दौरा : गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दिया है. मुस्लिम बहुल इलाका सीमांचल पर असदुद्दीन की पैनी नजर है. इस इलाके से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को विधानसभा के चुनाव में काफी सफलता मिली थी. इस बार भी वो अपने गढ़ को मजबूती देने के लिए सीमांचल के दौरे पर जा रहे हैं. बिहार AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर जानकारी दी.

''आगामी 16 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचेंगे. उसी दिन वो जिले के पौआखाली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि दौरे के दूसरे दिन 17 फरवरी को वो कोचाधामन प्रखंड के रहमत पाड़ा एवं पूर्णिया जिला के बायसी ब्लॉक के डगरुआ में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.''- अख्तरुल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम

गढ़ में गरजेंगे असदुद्दीन ओवैसी : 2019 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी तीसरे नंबर पर था. इस बार इस मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट पर पार्टी की पैनी नजर है. चुनाव में जीत का दावा अभी से पार्टी के द्वारा किया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. उनके दौरे से एआईएमआईएम नेताओं और कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

सीमांचल में ताकत बढ़ा रही AIMIM : एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने बुधवार को ओवैसी के दौरे को लेकर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ बैठक कर तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया पार्टी सुप्रीमो औवेसी की मौजूदगी में बड़े तादाद में किशनगंज के लोग एआईएमआईएम का दामन थामेंगे. कई अन्य पार्टी के बड़े नेता भी एआईएमआईएम ज्वाइन करेंगे. जिससे किशनगंज में पार्टी और मजबूत होगी. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (महागठबंधन) ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.