ETV Bharat / bharat

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड: जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस, पत्नी निकिता सिंहानिया के घर पर चस्पा किया नोटिस - POLICE WILL INTERROGATE NIKITA

बेंगलुरू पुलिस ने अतुल के भाई की ओर से दर्ज मुकदमे में पूछताछ के लिए नोटिस दिया.

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस.
AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 3:06 PM IST

जौनपुर: AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केश मामले में बेंगलुरु पुलिस गुरुवार रात जौनपुर पहुंची. शुक्रवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मधारे टोला में अतुल की ससुराल पहुंचकर बेंगलुरू पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस चस्पा किया है. अतुल के भाई विकास ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसी सिलसिले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले बेंगलुरु पुलिस टीम में शामिल अफसरों ने स्थानीय पुलिस के साथ बैठक भी की. वहीं, अतुल की पत्नी निकिता सिंहानिया, मां निशा और भाई अनुराग घर पर ताला लगाकर गायब हैं. इन तीनों के खिलाफ पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है.

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस. (Video Credit; ETV Bharat)

बेंगलुरु पुलिस ने पहले एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा से मुलाकात की. पूरी घटना से अवगत कराते हुए वहां दर्ज मुकदमे की जांच में मदद मांगी. जिस पर एसपी ने तत्काल शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेंगलुरु पुलिस को आरोपियों के घर ले जाकर जांच में मदद की जाए. कर्नाटक पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक महिला कांस्टेबल समेत चार सदस्यीय टीम आई है. इस टीम ने जौनपुर के सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव, नगर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के साथ बैठक भी की.

पुलिस ने अतुल की पत्नी, सास और साले के नाम नोटिस चस्पा किया है. इसके साथ ही अतुल की मौत और उनके खिलाफ बेंगलुरू में दर्ज मुकदमे के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है. कहा है कि नोटिस को प्राप्त करने के 3 दिनों के भीतर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, कडुबीसनहल्ली, बेंगलुरु में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हों. बता दें कि अतुल की खुदकुशी का मामला गर्माने के साथ ही उसके ससुराल के लोग घर पर ताला लगाकर गायब हैं. उनके जौनपुर के एक होटल में होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें : AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड: जौनपुर में ससुराल में लटका ताला, सास और साले ने घर छोड़ा - AI ENGINEER ATUL SUBHASH

जौनपुर: AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केश मामले में बेंगलुरु पुलिस गुरुवार रात जौनपुर पहुंची. शुक्रवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मधारे टोला में अतुल की ससुराल पहुंचकर बेंगलुरू पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस चस्पा किया है. अतुल के भाई विकास ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसी सिलसिले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले बेंगलुरु पुलिस टीम में शामिल अफसरों ने स्थानीय पुलिस के साथ बैठक भी की. वहीं, अतुल की पत्नी निकिता सिंहानिया, मां निशा और भाई अनुराग घर पर ताला लगाकर गायब हैं. इन तीनों के खिलाफ पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है.

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस. (Video Credit; ETV Bharat)

बेंगलुरु पुलिस ने पहले एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा से मुलाकात की. पूरी घटना से अवगत कराते हुए वहां दर्ज मुकदमे की जांच में मदद मांगी. जिस पर एसपी ने तत्काल शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेंगलुरु पुलिस को आरोपियों के घर ले जाकर जांच में मदद की जाए. कर्नाटक पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक महिला कांस्टेबल समेत चार सदस्यीय टीम आई है. इस टीम ने जौनपुर के सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव, नगर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के साथ बैठक भी की.

पुलिस ने अतुल की पत्नी, सास और साले के नाम नोटिस चस्पा किया है. इसके साथ ही अतुल की मौत और उनके खिलाफ बेंगलुरू में दर्ज मुकदमे के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है. कहा है कि नोटिस को प्राप्त करने के 3 दिनों के भीतर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, कडुबीसनहल्ली, बेंगलुरु में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हों. बता दें कि अतुल की खुदकुशी का मामला गर्माने के साथ ही उसके ससुराल के लोग घर पर ताला लगाकर गायब हैं. उनके जौनपुर के एक होटल में होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें : AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड: जौनपुर में ससुराल में लटका ताला, सास और साले ने घर छोड़ा - AI ENGINEER ATUL SUBHASH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.