अयोध्या : रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके बाद मंगलवार की पहली सुबह लाखों भक्तों की भीड़ जुट गई थी. दो घंटे के लिए रोडवेज बसों के रामनगरी आने पर रोक लगा दी गई थी. शाम तक तकरीबन 5 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे. बुधवार को भी ऐसा ही हाल है. सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. आज भी लगभग 5 लाख भक्तों के दर्शन की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के कई आला अफसर मौके पर हैं. वे भीड़ को नियंत्रित करते दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार वाली अफरातफरी आज नहीं दिखाई दे रही है. भक्त कतारों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
![आज भीड़ व्यवस्थित नजर आ रही है.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-01-2024/up-ayo-01-darshan-shuru-visual-7211953_24012024094725_2401f_1706069845_291.jpg)
![रामलला के अद्भुत दर्शन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-01-2024/up-ayo-01-darshan-shuru-visual-7211953_24012024094725_2401f_1706069845_835.jpg)
प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच गए थे. पूरे दिन यह सिलसिला चलता रहा. इससे पूरे दिन अफरातफरी मची रही. शाम तक करीब 5 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. भीड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. बुधवार को भी सुबह से ही रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है. उम्मीद है कि आज भी कल के बराबर ही भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे. हालांकि आज भीड़ व्यवस्थित नजर आ रही है. कतार में लगकर भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आज रामलला सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन देंगे. दोपहर 12 बजे 15 मिनट के लिए भगवान को भोग और आरती के लिए पट बंद रहेगा.
-
#WATCH अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सुरक्षा के इंतजामों पर आरएएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया, "कल लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है। हमारे लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। ये… pic.twitter.com/DDAWDaRYES
">#WATCH अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
सुरक्षा के इंतजामों पर आरएएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया, "कल लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है। हमारे लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। ये… pic.twitter.com/DDAWDaRYES#WATCH अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
सुरक्षा के इंतजामों पर आरएएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया, "कल लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है। हमारे लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। ये… pic.twitter.com/DDAWDaRYES
प्रमुख सचिव और डीजी कानून व्यवस्था भक्तों को करवा रहे दर्शन : बुधवार को भी भक्तों में रामलला के दर्शन को लेकर काफी उत्साह दिखा. मंगला आरती के साथ ही दर्शन निरंतर जारी है. सीएम के निर्देश के बाद ग्रुप बनाकर भक्तों के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रात में स्टील की मजबूत रेलिंग भी लगा दी गई. मौके पर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और स्थानीय अधिकारी मौजूद है. रामपथ से लेकर जन्म भूमि पथ तक चार अलग-अलग लाइन बनाई गईं है. राम भक्तों को दर्शन के लिए राम जन्मभूमि परिसर में भेजा जा रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. मंगलवार की भीड़ को देखते हुए बुधवार को प्रशासन के अधिकारी सतर्क हैं. प्रदेश शासन से आए अधिकारियों के नेतृत्व में दर्शन पूजन व्यवस्थित ढंग से चल रहा है. आरएएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी के अनुसार कल लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है. लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. ये तैनाती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?