प्रतापगढ़: यूपी की प्रतापगढ़ की एक महिला ने एक साथ तीन राज्यों हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश की पुलिस के पसीने छुड़ा दिए. अपने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका ने पति और सहेली के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव के चार टुकड़े करके सहेली के घर के आंगन में दफना दिया. इतना ही नहीं एक हाथ और पैर को 20 किलोमीटर दूर फेंक दिया. हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने के तरीके को जाकर पुलिस भी दहल गई.
दरअसल, महिला ने अपने प्रेमी से छुटकारा पाना चाहती थी. जिसके लिए प्रेमिका ने शातिर प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया. आरोपी महिला ने अपने पति और दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी थी. फिर उसके शव को अपनी सहेली के घर में दफना दिया था. पुलिस ने बताया कि, आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वारदात में शामिल महिला की सहेली और उसके पति की तलाश अभी जारी है.
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि, फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा का रहने वाला विनोद और उसकी पत्नी पुष्पा गौतम हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करती है. महिला का पति विनोद वहीं सब्जी बेचने का काम करता है. वहां पुष्पा का बिहार के सीतामढ़ी के मुनियारी डेम के रहने वाले शिवनाथ (40) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच पुष्पा अपने गांव सुवंसा आ गई. जिसके बाद शिवनाथ पुष्पा से मिलने उसके गांव पहुंच गया. जो पुष्पा को अच्छा नहीं लगा और पुष्पा ने शिवनाथ से पीछा छुड़ाना का प्लान बनाने लगी.
एएसपी दुर्गेश सिंह के मुताबिक शिवनाथ के गांव आने पर पुष्पा, विनोद, उसकी सहेली पूनम और पूनम के पति ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद पुष्पा ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पूनम के आंगन में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. हरियाणा पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. इसी कार्रवाई में शिवनाथ का शव प्रेमिका के सहेली के आंगन से बरामद किया गया है. पुलिस ने पुष्पा और उसके पति विनोद को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, प्रेमिका ने प्रेमी शिवनाथ के शव को चार टुकड़ों में काटकर सहेली के घर में दफना दिया, जबकि एक हाथ और पैर 20 किलोमीटर दूर फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद विनोद और पुष्पा फिर से गुरुग्राम नौकरी करने चले गए थे. शिवनाथ के गायब होने पर बिहार से उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. हरियाणा की सतर पुलिस ने जांच शुरू की तो निशानदेही के आधार पर पुष्पा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें वह टूट गई और हत्या की बात कबूल कर ली.