ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल की 5 गारंटी के बदले BJP के 7 वादे, ऑटो चालकों की बल्ले-बल्ले - 5 GUARANTEES FOR DELHI AUTO DRIVERS

-चुनाव से पहले ऑटो चालकों के लिए केजरीवाल ने खोला वादों का पिटारा -वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल का छलावा अब और नहीं चलेगा

केजरीवाल की 5 गारंटी के बदले BJP के 7 वादे
केजरीवाल की 5 गारंटी के बदले BJP के 7 वादे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 10:47 PM IST

नई दिल्ली: चुनावी वर्ष में राजनीतिक दल और नेताओं से आम जनता को बड़ी आस रहती है. जो भी दल और नेता उन आशाओं को, उन उम्मीदों को पूरा करने में सफल होती है, जनता उन्हें ही वोट देना बेहतर समझती है. मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पूर्वी दिल्ली में एक ऑटो वाले के घर भोजन करने गए, तो वहां उन्होंने ऑटो वालों के लिए पांच गारंटी का ऐलान कर दिया.

वहीं, ऑटो वालों से केजरीवाल की मुलाकात के कुछ समय बाद ही प्रदेश बीजेपी भी कार्यालय में कुछ ऑटो चालकों से मिले, बातें की और साथ फ़ोटो खिंचवाने के बाद केजरीवाल की 5 गारंटी के जवाब में बीजेपी द्वारा ऑटो वालों को 7 आश्वासन दिए गए. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल द्वारा आज फिर दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों को सपना बेचने का प्रपंच रचा है. पिछले 12 साल से केजरीवाल ऑटो वालों को छल रहे हैं, उन्हें परिजन बताते हैं पर उनकी रोजगार परिस्थितियों को उनके अनुकूल करने के लिए कुछ नहीं करते.

ऑटो चालकों की बल्ले-बल्ले
ऑटो चालकों की बल्ले-बल्ले (ETV BHARAT GFX)

केजरीवाल ने ऑटो वालों को केवल सपने दिखाए: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कोरोनाकाल हो या आज का सामान्य समय केजरीवाल सरकार ने ऑटो वालों को केवल सपने दिखाए हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी सत्ता में आई तो ऑटो चालकों के जीवन में सार्थक परिवर्तन लाने का काम करेगी. उन्होंने चुनाव से पहले दिल्ली के ऑटो वालों को सात वचन देकर कार्यालय से विदा किया.

ऑटो वालों के लिए क्या है केजरीवाल की गांरटी?: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर्स के लिए बड़ा ऐलान किया. केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो ऑटो ड्राइवर्स के लिए 5 बड़े काम किए जाएंगे. इस गारंटी के तहत केजरीवाल ने ऑटोवालों का इंश्योरेंस करवाने की बात कही. इसके तहत ऑटो ड्राइवर्स को 10 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी. ऑटो ड्राइवर्स की बेटी की शादी में 1 लाख तक की सहायता दी जाएगी. साथ ही ऑटो वालों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपए भी मिलेंगे. यह पैसे सीधे ऑटो ड्राइवर्स के खाते में जाएंगे. ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी दिल्ली सरकार ही उठाएगी. इसेक साथ ही सरकार द्वारा पूछो एप को दोबारा चालू किया जाएगा.

ऑटो चालकों ने क्या कहा, जानिए: ऑटो चालक नवनीत का कहना हैं, "केजरीवाल ने मुझसे परिवार के सदस्य की तरह बात की- मैंने उन्हें अपनी सारी समस्याएं बताईं और वे आए और सब कुछ सुलझा दिया. मैंने कुछ नहीं मांगा, मैंने कहा कि मुझे बस कुछ समस्याएं थीं - उन्होंने मेरी बात सुनी और मुझे समाधान बताया। उन्होंने मुझे कल चाय पर बुलाया था. जहां मैंने उन्हें दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था. मुझे नहीं पता था कि वे इतनी जल्दी आ जाएंगे. ऑटो चालक ही उनका परिवार हैं.वे पिछले 13 वर्षों से हमारे लिए काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के ऑटो वालों के लिए बड़ा ऐलान, बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी के साथ मिली ये 5 बड़ी गारंटी
  2. केजरीवाल के 'शीशमहल' को दिखा भाजपा ने AAP को घेरा,... इतने परिवारों को मिल जाता घर
  3. AAP 2nd Candidate List: 18 विधायकों पर नहीं है केजरीवाल को 'विश्वास', देखिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची
  4. AAP के खिलाफ बीजेपी का नया नारा, 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे', BJP दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
  5. Delhi: DTC कर्मचारियों की CM आतिशी ने मानी मांगें, जानें कितनी बढ़ाई सैलरी

नई दिल्ली: चुनावी वर्ष में राजनीतिक दल और नेताओं से आम जनता को बड़ी आस रहती है. जो भी दल और नेता उन आशाओं को, उन उम्मीदों को पूरा करने में सफल होती है, जनता उन्हें ही वोट देना बेहतर समझती है. मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पूर्वी दिल्ली में एक ऑटो वाले के घर भोजन करने गए, तो वहां उन्होंने ऑटो वालों के लिए पांच गारंटी का ऐलान कर दिया.

वहीं, ऑटो वालों से केजरीवाल की मुलाकात के कुछ समय बाद ही प्रदेश बीजेपी भी कार्यालय में कुछ ऑटो चालकों से मिले, बातें की और साथ फ़ोटो खिंचवाने के बाद केजरीवाल की 5 गारंटी के जवाब में बीजेपी द्वारा ऑटो वालों को 7 आश्वासन दिए गए. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल द्वारा आज फिर दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों को सपना बेचने का प्रपंच रचा है. पिछले 12 साल से केजरीवाल ऑटो वालों को छल रहे हैं, उन्हें परिजन बताते हैं पर उनकी रोजगार परिस्थितियों को उनके अनुकूल करने के लिए कुछ नहीं करते.

ऑटो चालकों की बल्ले-बल्ले
ऑटो चालकों की बल्ले-बल्ले (ETV BHARAT GFX)

केजरीवाल ने ऑटो वालों को केवल सपने दिखाए: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कोरोनाकाल हो या आज का सामान्य समय केजरीवाल सरकार ने ऑटो वालों को केवल सपने दिखाए हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी सत्ता में आई तो ऑटो चालकों के जीवन में सार्थक परिवर्तन लाने का काम करेगी. उन्होंने चुनाव से पहले दिल्ली के ऑटो वालों को सात वचन देकर कार्यालय से विदा किया.

ऑटो वालों के लिए क्या है केजरीवाल की गांरटी?: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर्स के लिए बड़ा ऐलान किया. केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो ऑटो ड्राइवर्स के लिए 5 बड़े काम किए जाएंगे. इस गारंटी के तहत केजरीवाल ने ऑटोवालों का इंश्योरेंस करवाने की बात कही. इसके तहत ऑटो ड्राइवर्स को 10 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी. ऑटो ड्राइवर्स की बेटी की शादी में 1 लाख तक की सहायता दी जाएगी. साथ ही ऑटो वालों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपए भी मिलेंगे. यह पैसे सीधे ऑटो ड्राइवर्स के खाते में जाएंगे. ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी दिल्ली सरकार ही उठाएगी. इसेक साथ ही सरकार द्वारा पूछो एप को दोबारा चालू किया जाएगा.

ऑटो चालकों ने क्या कहा, जानिए: ऑटो चालक नवनीत का कहना हैं, "केजरीवाल ने मुझसे परिवार के सदस्य की तरह बात की- मैंने उन्हें अपनी सारी समस्याएं बताईं और वे आए और सब कुछ सुलझा दिया. मैंने कुछ नहीं मांगा, मैंने कहा कि मुझे बस कुछ समस्याएं थीं - उन्होंने मेरी बात सुनी और मुझे समाधान बताया। उन्होंने मुझे कल चाय पर बुलाया था. जहां मैंने उन्हें दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था. मुझे नहीं पता था कि वे इतनी जल्दी आ जाएंगे. ऑटो चालक ही उनका परिवार हैं.वे पिछले 13 वर्षों से हमारे लिए काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के ऑटो वालों के लिए बड़ा ऐलान, बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी के साथ मिली ये 5 बड़ी गारंटी
  2. केजरीवाल के 'शीशमहल' को दिखा भाजपा ने AAP को घेरा,... इतने परिवारों को मिल जाता घर
  3. AAP 2nd Candidate List: 18 विधायकों पर नहीं है केजरीवाल को 'विश्वास', देखिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची
  4. AAP के खिलाफ बीजेपी का नया नारा, 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे', BJP दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
  5. Delhi: DTC कर्मचारियों की CM आतिशी ने मानी मांगें, जानें कितनी बढ़ाई सैलरी
Last Updated : Dec 10, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.