नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार दोपहर 1:00 बजे पार्टी दफ्तर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी को कुचलना चलना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने पार्टी के चार बड़े नेताओं को एक साल में जेल भेज दिया. लेकिन, 4 जून को केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी उसका हिस्सा होगी. तब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने मुझे जेल भेज कर यह समझा था कि आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी. लेकिन, जितना ये लोग आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं आम आदमी पार्टी उतना ही आगे बढ़ती जा रही है. पीएम मोदी को यह पता है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी देश को अच्छा भविष्य देगी. इसलिए वह चाहते हैं कि जब तक आप बीजेपी को चुनौती दे तब तक उसे खत्म कर दो.
भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखें: AAP संयोजक ने कहा कि पीएम मोदी को अगर भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखें. मेरे पास लोगों ने एक वीडियो भेजा था जिसमें मेरी पार्टी का एक नेता लोगों से 5 लाख रूपये मांग रहा था. उसे खुद मैने सीबीआई के हाथों गिरफ्तार करवा दिया. उस वीडियो के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी ना मीडिया को ना विपक्ष. इसी तरह पंजाब में हमारा एक मंत्री लोगों से पैसा मांग रहा था जैसे ही भगवंत मान को उसकी खबर लगी मान साहब ने उसे जेल भेज दिया.
विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला: केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने एक बहुत ही खतरनाक मिशन शुरू किया है. वह चाहते हैं वन नेशन वन लीडर. इसलिए विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाल रहे हैं. अगर अबकी बार भाजपा की सरकार बन गई तो विपक्ष के सारे नेता उद्धव ठाकरे, पिनाराई विजयन, ममता बनर्जी यह सब जेल में होंगे. मोदी जी ने अपनी पार्टी के नेताओं को नहीं छोड़ा. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, डॉक्टर रमन सिंह, सुमित्रा महाजन, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी इन सभी की राजनीति खत्म कर दी.
- ये भी पढ़ें: कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में केजरीवाल और भगवंत मान ने किये दर्शन, सुनीता केजरीवाल भी रहीं मौजूद
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे: सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी लोग गुजरात से आया हुआ है. इनकी सोच बहुत खतरनाक है. 4 जून को केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी उसका हिस्सा होगी. हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे. देश के लिए 100 बार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ सकता हूं. मुझे मुख्यमंत्री बनने का लालच नहीं है. मैं इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी करता था. नौकरी छोड़कर के 10 साल मैंने दिल्ली की झुग्गियों में काम किया है. मुझे देश की जनता की सेवा करना है. मोदी चुनाव में अपने लिए वोट नहीं मांग रहे वह अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं तो फिर मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा. अगले 17 सितंबर को मोदी 75 साल के होने जा रहे हैं. इसके बाद वह रिटायर होने वाले हैं.