नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच कांग्रेस ने जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. आज इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 सीटों से ज्यादा जीतने जा रहा है .बता दें कि, आज सातवें फेज की वोटिंग हो रही है और शाम साढ़े छह बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की रणनीति पर चर्चा को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने शनिवार को दिल्ली में बैठक की. एनसीपी के प्रमुख शरद पवार समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए खड़गे ने आगे कहा कि, लोगों में कन्फ्यूजन दूर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन को कम से कम 295 प्लस सीटें मिलेंगी. वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, 'इंडिया गठबंधन की बैठक में पूर्वनिर्धारित एग्जिट पोल पर भाजपा और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को बेनकाब करने का फैसला किया. एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष के कारकों पर विचार करने के बाद, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी.'
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बीच लोगों को एग्जिट पोल का इंतजार है. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए 400 पार का नारा देकर चुनाव मैदान में उतरा है. वहीं आज इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दावा किया कि, इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें आ रही है. 7वें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल नतीजे भी सामने आ जाएंगे. EXIT POLL नतीजों में ये अनुमान होंगे कि किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक खत्म, ममता-महबूबा ने बनाई दूरी, जानें कितने दल के नेता हुए शामिल