ETV Bharat / bharat

दिल्ली और जबलपुर एयरपोर्ट के बाद अब राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी छत गिरी - Rajkot International Airport

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जबलपुर एयरपोर्ट में हादसे के बाद अब गुजरात के राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी हादसे की जानकारी सामने आई है. यहां पार्किंग एरिया के पास एयरपोर्ट के छत पर लगी कैनोपी टूट गई. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

Rajkot airport canopy collapses
राजकोट हवाई अड्डे की कैनोपी गिरी (फोटो - ETV Bharat Gujarat Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली इंटरनेशनल एरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत के टूटने की घटना हाल ही में हुई. अब ऐसी ही एक घटना गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी सामने आई है. गुजरात में राजकोट के हिरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छत की कैनोपी गिरने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

इस घटना के बारे मेंं राजकोट जिलाधिकारी प्रभव जोशी से पूछे जाने पर उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. संभावना जताई जा रही है कि तेज हवा और बारीश के कारण एयरपोर्ट पर लगी यह कैनोपी टूट गई होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो इसके रिपेयर का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. फिलहाल इसके घटना के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जबलपुर एयरपोर्ट पर भी इसी तरह का हादसा हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, जबकि 5 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर टर्मिनल का रूफ टॉप टूट कर एक अधिकारी की कार पर गिरा, जिससे वह चकनाचूर हो गई.

नई दिल्ली: दिल्ली इंटरनेशनल एरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत के टूटने की घटना हाल ही में हुई. अब ऐसी ही एक घटना गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी सामने आई है. गुजरात में राजकोट के हिरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छत की कैनोपी गिरने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

इस घटना के बारे मेंं राजकोट जिलाधिकारी प्रभव जोशी से पूछे जाने पर उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. संभावना जताई जा रही है कि तेज हवा और बारीश के कारण एयरपोर्ट पर लगी यह कैनोपी टूट गई होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो इसके रिपेयर का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. फिलहाल इसके घटना के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जबलपुर एयरपोर्ट पर भी इसी तरह का हादसा हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, जबकि 5 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर टर्मिनल का रूफ टॉप टूट कर एक अधिकारी की कार पर गिरा, जिससे वह चकनाचूर हो गई.

Last Updated : Jun 30, 2024, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.