जम्मू: जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन, आईपीएस ने जिले के विशेष अभियान समूह (एसओजी) शिविरों के अपने दौरे के दौरान कठुआ पुलिस की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कठुआ में तैनात पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के साथ इलाके की वर्तमान स्थिति व आगामी चुनौतियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सीआरपीएफ जम्मू सेक्टर के महानिरीक्षक (आईजी) आर गोपाल कृष्ण राव, आईपीएस और एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना, आईपीएस भी थे.
"क्षेत्र में उभरते सुरक्षा खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए निरंतर प्रशिक्षण और अंतर-एजेंसी सहयोग महत्वपूर्ण है." आनंद जैन, एडीजीपी, जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
"एडीजीपी ने सभी कर्मियों के बीच उच्च स्तर की सतर्कता और व्यावसायिकता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कठुआ और आसपास के क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अन्य सुरक्षा बलों के साथ सहयोग के महत्व को दोहराया. इस यात्रा ने क्षेत्र की सुरक्षा और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की प्रतिबद्धता को उजागर किया.- पुलिस प्रवक्ता, जम्मू जोन
सीनियर अधिकारियों की टीम ने बुनियादी ढांचे, उपकरणों और प्रशिक्षण सुविधाओं का आकलन करने के लिए लोवांग और दुग्गैनी सहित बानी-मचेडी अक्ष में एसओजी शिविरों का दौरा किया. उन्होंने टीमों को सतर्क रहने और अपराध तथा आतंकवाद से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए.
बता दें कि हाल के कुछ महीनों में कठुआ और आसपास के इलाके में आतंकी गतिविधियां और ड्रग्स तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें शामिल समूहों के खिलाफ स्थानीय पुलिस, अर्द्ध सैनिक बल, खुफिया एजेंसियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.