कोलकाता : कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त मुरलीधर शर्मा रविवार सुबह हाफ मैराथन दौड़ के दौरान अस्थायी ढ़ांचे के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. शर्मा को न्यूरो साइंस संस्थान ले जाया गया और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
आज सुबह रेड रोड पर कोलकाता पुलिस सेफ ड्राइव सेव लाइफ हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. हाफ मैराथन में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, अभिनेता अबीर चटर्जी और कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया. कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी यहां मौजूद थे.
सुबह 6:30 बजे हाफ मैराथन शुरू होने के तुरंत बाद, अस्थायी विज्ञापन का ढांचा ढीला हो गया और नीचे खड़े शर्मा पर गिर गया. शर्मा फर्श पर गिर गए और वहां पहले से खड़ी एक एम्बुलेंस उन्हें अस्पताल ले गई. सूत्रों ने बताया कि उनके सिर में चोट लगी है.
कोलकाता पुलिस के एक अन्य अतिरिक्त आयुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने कहा, 'जब दुर्घटना हुई तो हम आश्चर्यचकित थे. ऊपर बना एक अस्थायी लकड़ी का ढांचा अचानक शर्मा पर गिर गया. उन्हें खून से लथपथ अवस्था में बचाया गया और मल्लिक बाजार में स्थित न्यूरो साइंसेज संस्थान ले जाया गया'.
गोयल ने अधिकारियों को इस बात की जांच करने का निर्देश दिया है कि लकड़ी का आर्क कैसे फिसलकर गिर गया.
हाफ मैराथन का आयोजन 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी दौड़ की तीन श्रेणियों के तहत किया गया था. मैराथन में भाग लेने वाले अभिषेक बनर्जी ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा, '...एक स्वस्थ सुबह की दिनचर्या एक जीवंत जीवन शैली की आधारशिला है'.