ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान आरोपी ने चाकू से किया हमला, पुलिसकर्मी घायल - west bengal purulia

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 4, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 9:36 PM IST

Police Personnel Injured, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पुलिस स्टेशन के अंदर आरोपी के द्वारा पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल से जाया गया. वहीं आरोपी के खिलाफ इस सिलसिले में अलग केस दर्ज किया गया है.

During interrogation, the accused attacked the policeman with a knife
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला (प्रतीकात्मक फोटो-ETV Bharat)

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सदर पुलिस स्टेशन के अंदर आरोपी ने पूछताछ करते समय पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. थाने के अंदर पुलिस पर चाकू से हमले की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हालांकि पुलिस ने घटना को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब यह मामला प्रकाश में आया तो स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए. बताया गया है कि पुरुलिया सदर थाने की पुलिस पुरुलिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 निवासी शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पुरुलिया सदर थाने ले आई. आरोप है कि गुरुवार शाम को जब पुलिस थाने में आरोपी से पूछताछ कर रही थी इसी दौरान उसने जेब से चाकू निकालकर पुलिस पर हमला कर दिया.

इससे पहले जब आरोपी शाहिद से पूछताछ की गई तो उसने कथित तौर पर जांच अधिकारी के साथ सहयोग नहीं किया. लेकिन पुलिसकर्मी उस समय अचंभित हो गए जब आरोपी अचानक अपनी जेब से चाकू निकालकर जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर झपट पड़ा. हालांकि पुलिसकर्मियों ने आरोपी को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह उसे शांत नहीं हुआ. इसके बजाय, उसने जांच अधिकारी को धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा. इसके साथ ही पुरुलिया सदर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस के काम में बाधा डालने, हमला करने तथा आत्महत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें - चंडीगढ़ जिला कोर्ट के अंदर मर्डर, पंजाब पुलिस के पूर्व अधिकारी ने IRS दामाद को मारी गोली

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सदर पुलिस स्टेशन के अंदर आरोपी ने पूछताछ करते समय पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. थाने के अंदर पुलिस पर चाकू से हमले की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हालांकि पुलिस ने घटना को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब यह मामला प्रकाश में आया तो स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए. बताया गया है कि पुरुलिया सदर थाने की पुलिस पुरुलिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 निवासी शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पुरुलिया सदर थाने ले आई. आरोप है कि गुरुवार शाम को जब पुलिस थाने में आरोपी से पूछताछ कर रही थी इसी दौरान उसने जेब से चाकू निकालकर पुलिस पर हमला कर दिया.

इससे पहले जब आरोपी शाहिद से पूछताछ की गई तो उसने कथित तौर पर जांच अधिकारी के साथ सहयोग नहीं किया. लेकिन पुलिसकर्मी उस समय अचंभित हो गए जब आरोपी अचानक अपनी जेब से चाकू निकालकर जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर झपट पड़ा. हालांकि पुलिसकर्मियों ने आरोपी को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह उसे शांत नहीं हुआ. इसके बजाय, उसने जांच अधिकारी को धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा. इसके साथ ही पुरुलिया सदर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस के काम में बाधा डालने, हमला करने तथा आत्महत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें - चंडीगढ़ जिला कोर्ट के अंदर मर्डर, पंजाब पुलिस के पूर्व अधिकारी ने IRS दामाद को मारी गोली

Last Updated : Aug 4, 2024, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.