सूरजपुर: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मिट्टी की खुदाई के दौरान छुई खदान में हादसा हो गया. यहां मिट्टी धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. इस बात की पुष्टि सूरजपुर पुलिस के एसएचओ ने की है.
ओडगी के लंजीत गांव में हुआ हादसा: यह घटना शुक्रवार सुबह को घटी. ओडगी विकास खंड के लंजीत गांव में सुबह के समय गांव के कुछ सदस्य छुई खदान यानि की सफेद मिट्टी निकालने के गए. जिस वक्त वह मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे उसी दौरान मिट्टी का एक हिस्सा धंस गया. जिससे वह मलबे में फंस गए. कुल पांच लोग मिट्टी गिरने की वजह से फंस गए थे.
रेस्क्यू कर पांचों को निकाला गया: स्थानीय पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. सभी पांचों को बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद नजदीकी अस्पताल से सभी को सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया. इस दौरान जिला अस्पताल में एक शख्स की मौत हो गई.
"यह घटना सुबह ओडगी विकास खंड के अंतर्गत लंजीत गांव के पास हुई जब पीड़ित सफेद मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे. इस मिट्टी का काम मिट्टी के घरों में लिपाई और घरों की दीवारों पर प्लास्टर के लिए किया जाता है. जब वे मिट्टी खोद रहे थे, तभी अचानक मिट्टी धंस गई. जिससे पांच लोग दब गए. सूचना पर पुलिस ने पांचों को निकाला. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार अन्य का इलाज चल रहा है": जेएस कंवर, एसएचओ
हरकत में आई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े: इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हरकत में आई. उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा किया और घायलों की जानकारी ली. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने घायलों को हर संभव मेडिकल मदद पहुंचाने का निर्देश डॉक्टरों को दिया है.