ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: अभिषेक घोसालकर हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया - पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर

Abhishek Ghosalkar Murder Case : उल्हासनगर फायरिंग मामला तो ताजा है ही, अब एक बार फिर मुंबई में फायरिंग की घटना हुई है. दहिसर में पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी गई. इसमें अभिषेक की मौत हो गई. अब पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Abhishek Ghosalkar Murder Case
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 11:04 AM IST

मुंबई: पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले में पुलिस ने मेहुल और रोहित साहू उर्फ ​​रावण को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि हत्या से पहले मेहुल ने अभिषेक घोसालकर के ऑफिस के बाहर रेकी की थी. पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले में पुलिस अब तेजी से कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने आज सुबह मेहुल को हिरासत में लिया. उन्हें आरोपी मौरिस नरोना का कट्टर समर्थक माना जाता है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि हत्या से पहले उसने अभिषेक घोसालकर के ऑफिस के बाहर रेकी की थी. एमएचबी पुलिस ने मेहुल के साथ रोहित साहू उर्फ ​​रावण को भी हिरासत में लिया है.

बता दें कि गुरुवार को मुंबई स्थित दहिसर में पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी. इसमें अभिषेक की मौत हो गई. ठाकरे समूह के नेता विनोद घोसालकर के बेटे और मुंबई के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को उस समय गोली मार दी गई जब फेसबुक लाइव चल रहा था. इसमें अभिषेक घोसालकर की मौत हो गई. उन्हें मॉरिस नोरोन्हा नाम के शख्स ने गोली मारी थी. इसके बाद मॉरिस ने खुद को भी गोली मार ली. इसमें मॉरिस की भी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, अभिषेक घोसालकर और मौरिस नोरोन्हा एक दूसरे को पहले से जानते हैं. उनके कुछ व्यक्तिगत विवाद थे. हालांकि, विवाद को लेकर एक समझौता भी हो गया था और दोनों लोग साथ में काम कर रहे थे. मॉरिस ने अभिषेक को अपने ऑफिस में बुलाया और फेसबुक लाइव किया. उस वक्त दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की थी.

यह भी पता चला है कि मॉरिस ने अपने फेसबुक अकाउंट से शूटिंग को लाइव स्ट्रीम किया था. मॉरिस और अभिषेक घोसालकर ने फेसबुक लाइव में घोषणा की कि वे अब अपने पुराने विवादों को भूलकर नए साल में एक नई यात्रा पर निकल रहे हैं. साथ ही घोसालकर यह भी कह रहे हैं कि 10 तारीख को मुंबई से नासिक और नासिक से मुंबई के लिए बसें रवाना होंगी. इस फेसबुक लाइव में वह कह रहे हैं कि हम लोगों के लिए मिलकर काम करेंगे. हालांकि फेसबुक लाइव के तीन मिनट बाद मॉरिस अचानक फेसबुक लाइव से उठ गया और फिर चौथे मिनट में मॉरिस ने अभिषेक पर गोली चला दी.

ये भी पढ़ें

मुंबई: पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले में पुलिस ने मेहुल और रोहित साहू उर्फ ​​रावण को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि हत्या से पहले मेहुल ने अभिषेक घोसालकर के ऑफिस के बाहर रेकी की थी. पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले में पुलिस अब तेजी से कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने आज सुबह मेहुल को हिरासत में लिया. उन्हें आरोपी मौरिस नरोना का कट्टर समर्थक माना जाता है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि हत्या से पहले उसने अभिषेक घोसालकर के ऑफिस के बाहर रेकी की थी. एमएचबी पुलिस ने मेहुल के साथ रोहित साहू उर्फ ​​रावण को भी हिरासत में लिया है.

बता दें कि गुरुवार को मुंबई स्थित दहिसर में पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी. इसमें अभिषेक की मौत हो गई. ठाकरे समूह के नेता विनोद घोसालकर के बेटे और मुंबई के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को उस समय गोली मार दी गई जब फेसबुक लाइव चल रहा था. इसमें अभिषेक घोसालकर की मौत हो गई. उन्हें मॉरिस नोरोन्हा नाम के शख्स ने गोली मारी थी. इसके बाद मॉरिस ने खुद को भी गोली मार ली. इसमें मॉरिस की भी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, अभिषेक घोसालकर और मौरिस नोरोन्हा एक दूसरे को पहले से जानते हैं. उनके कुछ व्यक्तिगत विवाद थे. हालांकि, विवाद को लेकर एक समझौता भी हो गया था और दोनों लोग साथ में काम कर रहे थे. मॉरिस ने अभिषेक को अपने ऑफिस में बुलाया और फेसबुक लाइव किया. उस वक्त दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की थी.

यह भी पता चला है कि मॉरिस ने अपने फेसबुक अकाउंट से शूटिंग को लाइव स्ट्रीम किया था. मॉरिस और अभिषेक घोसालकर ने फेसबुक लाइव में घोषणा की कि वे अब अपने पुराने विवादों को भूलकर नए साल में एक नई यात्रा पर निकल रहे हैं. साथ ही घोसालकर यह भी कह रहे हैं कि 10 तारीख को मुंबई से नासिक और नासिक से मुंबई के लिए बसें रवाना होंगी. इस फेसबुक लाइव में वह कह रहे हैं कि हम लोगों के लिए मिलकर काम करेंगे. हालांकि फेसबुक लाइव के तीन मिनट बाद मॉरिस अचानक फेसबुक लाइव से उठ गया और फिर चौथे मिनट में मॉरिस ने अभिषेक पर गोली चला दी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.