मुंबई: पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले में पुलिस ने मेहुल और रोहित साहू उर्फ रावण को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि हत्या से पहले मेहुल ने अभिषेक घोसालकर के ऑफिस के बाहर रेकी की थी. पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले में पुलिस अब तेजी से कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने आज सुबह मेहुल को हिरासत में लिया. उन्हें आरोपी मौरिस नरोना का कट्टर समर्थक माना जाता है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि हत्या से पहले उसने अभिषेक घोसालकर के ऑफिस के बाहर रेकी की थी. एमएचबी पुलिस ने मेहुल के साथ रोहित साहू उर्फ रावण को भी हिरासत में लिया है.
बता दें कि गुरुवार को मुंबई स्थित दहिसर में पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी. इसमें अभिषेक की मौत हो गई. ठाकरे समूह के नेता विनोद घोसालकर के बेटे और मुंबई के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को उस समय गोली मार दी गई जब फेसबुक लाइव चल रहा था. इसमें अभिषेक घोसालकर की मौत हो गई. उन्हें मॉरिस नोरोन्हा नाम के शख्स ने गोली मारी थी. इसके बाद मॉरिस ने खुद को भी गोली मार ली. इसमें मॉरिस की भी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, अभिषेक घोसालकर और मौरिस नोरोन्हा एक दूसरे को पहले से जानते हैं. उनके कुछ व्यक्तिगत विवाद थे. हालांकि, विवाद को लेकर एक समझौता भी हो गया था और दोनों लोग साथ में काम कर रहे थे. मॉरिस ने अभिषेक को अपने ऑफिस में बुलाया और फेसबुक लाइव किया. उस वक्त दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की थी.
यह भी पता चला है कि मॉरिस ने अपने फेसबुक अकाउंट से शूटिंग को लाइव स्ट्रीम किया था. मॉरिस और अभिषेक घोसालकर ने फेसबुक लाइव में घोषणा की कि वे अब अपने पुराने विवादों को भूलकर नए साल में एक नई यात्रा पर निकल रहे हैं. साथ ही घोसालकर यह भी कह रहे हैं कि 10 तारीख को मुंबई से नासिक और नासिक से मुंबई के लिए बसें रवाना होंगी. इस फेसबुक लाइव में वह कह रहे हैं कि हम लोगों के लिए मिलकर काम करेंगे. हालांकि फेसबुक लाइव के तीन मिनट बाद मॉरिस अचानक फेसबुक लाइव से उठ गया और फिर चौथे मिनट में मॉरिस ने अभिषेक पर गोली चला दी.