ETV Bharat / bharat

अब्दुल्लाह आजम खान को रामपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अवैध प्लाटिंग के आरोप में मिली जमानत - ABDULLAH AZAM GOT BAIL in Rampur

रामपुर डूब क्षेत्र में जमीन खरीदकर अवैध प्लाटिंग और पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के मामले में अब्दुल्लाह आजम खान को जमानत मिल गई है.

अब्दुल्लाह आजम खान
अब्दुल्लाह आजम खान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 4:34 PM IST

अब्दुल्लाह आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान (Video Credit; ETV Bharat)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को अदालत से थोड़ी राहत मिली है. उनके खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से डूब क्षेत्र में जमीन खरीद कर अवैध प्लाटिंग करने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए थे. उसी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल ने अब्दुल्लाह आजम खान को जमानत दे दी है. कोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम खान को 50,000 के मुचलके पर बेल दिया गया है. यह मामला 2024 में दर्ज हुआ था. जब अब्दुल्लाह आजम जेल में था.

बता दें कि, यह मामला साल 2024 का है जब प्रशासन की ओर से अब्दुल्लाह आजम खान और उनके करीबी अनवार और सालिम के खिलाफ विरुद्ध कराया गया था. जिसमें आरोप था कि यह डूब क्षेत्र की भूमि को खरीद कर अवैध प्लाटिंग कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस मामले में सह आरोपी अनवार और सालिम को पहले ही एंटीसिपेटरी बेल मिल चुकी है, अब रामपुर की एमपीएमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल ने इस मामले में अब्दुल्ला आजम खान को रेगुलर बेल दे दी है.

अब्दुल्लाह आजम खान के वकील जुबैर अहमद खान ने बताया कि इस मामले में उन्होंने अदालत में गैर बराबरी और पक्षपात का मुद्दा उठाते हुए अदालत से गुहार लगाई थी कि विवादित भूमि पर पहले ही मकान और दूसरे निर्माण किए हुए हैं. लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही जबकि अब्दुल्लाह आजम खान की ओर से खरीदी गई भूमि पर ना तो कोई निर्माण है और ना ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है. वहां तो उड़द की खेती हो रही है ऐसे में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और अवैध प्लाटिंग के आरोप निराधार हैं.

इसके साथ ही अब्दुल्लाह आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने अदालत के सामने दलील दी थी कि दूसरे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कर दिया गया जो कि पक्षपात और गैर बराबरी है. अदालत ने इन सभी दलीलों को सुनकर अब्दुल्लाह आजम खान को जमानत देने का फैसला दे दिया.

यह भी पढ़ें : आचार संहिता उल्लंघन केस, आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 28 अगस्त को आएगा MP-MLA कोर्ट का फैसला

अब्दुल्लाह आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान (Video Credit; ETV Bharat)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को अदालत से थोड़ी राहत मिली है. उनके खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से डूब क्षेत्र में जमीन खरीद कर अवैध प्लाटिंग करने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए थे. उसी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल ने अब्दुल्लाह आजम खान को जमानत दे दी है. कोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम खान को 50,000 के मुचलके पर बेल दिया गया है. यह मामला 2024 में दर्ज हुआ था. जब अब्दुल्लाह आजम जेल में था.

बता दें कि, यह मामला साल 2024 का है जब प्रशासन की ओर से अब्दुल्लाह आजम खान और उनके करीबी अनवार और सालिम के खिलाफ विरुद्ध कराया गया था. जिसमें आरोप था कि यह डूब क्षेत्र की भूमि को खरीद कर अवैध प्लाटिंग कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस मामले में सह आरोपी अनवार और सालिम को पहले ही एंटीसिपेटरी बेल मिल चुकी है, अब रामपुर की एमपीएमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल ने इस मामले में अब्दुल्ला आजम खान को रेगुलर बेल दे दी है.

अब्दुल्लाह आजम खान के वकील जुबैर अहमद खान ने बताया कि इस मामले में उन्होंने अदालत में गैर बराबरी और पक्षपात का मुद्दा उठाते हुए अदालत से गुहार लगाई थी कि विवादित भूमि पर पहले ही मकान और दूसरे निर्माण किए हुए हैं. लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही जबकि अब्दुल्लाह आजम खान की ओर से खरीदी गई भूमि पर ना तो कोई निर्माण है और ना ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है. वहां तो उड़द की खेती हो रही है ऐसे में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और अवैध प्लाटिंग के आरोप निराधार हैं.

इसके साथ ही अब्दुल्लाह आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने अदालत के सामने दलील दी थी कि दूसरे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कर दिया गया जो कि पक्षपात और गैर बराबरी है. अदालत ने इन सभी दलीलों को सुनकर अब्दुल्लाह आजम खान को जमानत देने का फैसला दे दिया.

यह भी पढ़ें : आचार संहिता उल्लंघन केस, आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 28 अगस्त को आएगा MP-MLA कोर्ट का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.