प्रयागराज: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार रात तक शव गाजीपुर लाया जा सकेगा. इसके बाद शनिवार नमाज के बाद ही अंतिम संस्कार संभव है. परिजनों ने इसकी तैयारी कर ली है, लेकिन मुख्तार अंसारी के जनाजे को उसके बड़े बेटे का कंधा मिल पाएगा कि नहीं, इस पर संशय है. क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में उसकी अर्जी दाखिल ही नहीं हो सकी.
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पेरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की अर्जी शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल नहीं हो सकी. इस बारे में एडवोकेट उपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अब्बास अंसारी के पेरोल या अन्य कोई लीगल रेमिडी के लिए हाईकोर्ट में भी प्रयास किया जाना है. इसके लिए याचिका/अर्जी तैयार की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तैयारी चल रही है और अर्जी दाखिल होने या किसी कोर्ट में मेंशन की बात महज अफवाह या चर्चा है.
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की बीती रात बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. कासगंज जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मुख्तार के जनाजे में शामिल होना है. इसीलिए पेरोल की अर्जी दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में मुख्तार अंसारी के जनाजे की रस्म में बड़ा बेटा अब्बास अंसारी शामिल हो पाएगा कि नहीं, इस पर संशय बना है.