दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में राम भक्तों को अयोध्या दर्शन कराने का वादा किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे मोदी की गारंटी से भी जोड़ा था. राम भक्तों को अयोध्या के दर्शन कराने का बीजेपी का वादा अब पूरा हो रहा है. दुर्ग स्टेशन से राम भक्तों को लेकर एक आस्था ट्रेन अयोध्या के लिए शुरु हो चुकी है. राम भक्तों ने ट्रेन सेवा शुरु होने पर खुशी जाहिर की है. पहले एक ही ट्रेन थी जो सप्ताह में एक दिन जाती थी और उसके पहुंचने के अगले ही दिन वापस लौट जाती थी. अयोध्या जाने वाले लोगों की मांग थी कि नई ट्रेन सेवा शुरु की जाए या फिर जो ट्रेन चल रही उसके फेरे बढ़ाए जाएं.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किया था वादा: बीजेपी ने कहा था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या का दर्शन कराएगी. सरकार बनने के बाद विष्णु देव साय कैबिनेट ने अयोध्या दर्शन के फैसले पर मुहर लगी दी है.राम भक्तों का पहला जत्था 4 फरवरी को अयोध्या दर्शन के लिए रवाना होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की पहली ट्रेन दुर्ग जंक्शन से रवाना किया गया. ट्रेन में कुल 20 बोगियां हैं और इन 20 बोगियों में भगवान श्री राम के भक्त सवार होकर रविवार को जयघोष करते हुए रवाना हुए.
राम भक्तों का जत्था रवाना: दुर्ग संभाग में कुल 20 विधानसभा सीटे हैं और सात जिले हैं, इन सात जिलों की 20 विधानसभा सीट से हर एक विधानसभा से राम भक्तों की टोली अयोध्या के लिए रवाना हुई है. ट्रेन को आस्था रेल का नाम दिया गया है. पूरे छत्तीसगढ़ से 1344 भक्त ट्रेन में सफर कर कर अयोध्या सोमवार की सुबह पहुंचेंगे. रेलवे की ओर से भक्तों को खाना पीना फ्री में दिया जा रहा है साथ ही सुरक्षा की पूरी व्यवस्था भी की जा रही है.