ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, आम आदमी पार्टी भी लड़ेगी अकेले - AAP TO CONTEST DELHI ELECTIONS SOLO

सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, कल कांग्रेस ने किया था ऐलान

अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब तेजी पकड़ चुकी हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस सभी दल चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गए हैं. इस राजनीतिक हलचल के बीच, गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लग चुका है, जिससे चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना है.

आम आदमी पार्टी का रुख: आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया है. AAP के सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी. यह निर्णय AAP की चुनावी रणनीति को पेश करता है, जिसमें वे अपने स्वतंत्र और मजबूत वोट बैंक को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रेस और बीजेपी की तैयारियां: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी का ऐलान किया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस भी AAP के खिलाफ पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. दूसरी ओर, भाजपा भी अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए संपर्क साधने में जुटी है, जिससे भविष्य की योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया जा सके.

यह भी पढ़ें- Delhi: आप के साथ "चुनावी गठबंधन" से कांग्रेस का साफ़ इंकार , पार्टी अकेले ही लड़ेगी विधानसभा चुनाव

AAP के उम्मीदवारों की सूची: आम आदमी पार्टी ने हाल ही में अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 6 ऐसे नेताओं के नाम शामिल हैं जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. इनमें से कुछ ऐसे नेता भी हैं जो पहले BJP के विधायक रह चुके हैं. यह दर्शाता है कि AAP अपनी पोजिशनिंग को मजबूती देने के लिए अन्य पार्टियों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है.

गठबंधन की संभावनाएं: हालांकि AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन से इनकार कर दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर INDIA ब्लॉक का गठबंधन जारी रहेगा. पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान, AAP और कांग्रेस ने दिल्ली और हरियाणा में गठबंधन किया था, लेकिन उस समय दोनों दलों को सफलता नहीं मिली थी. दिल्ली में भाजपा ने सातों सीटें जीती थी, जबकि AAP और कांग्रेस के खाते में कुछ नहीं आया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की जनता को साफ पानी और साफ हवा चाहिए, जन सर्वेक्षण में बोले विजय गोयल

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब तेजी पकड़ चुकी हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस सभी दल चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गए हैं. इस राजनीतिक हलचल के बीच, गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लग चुका है, जिससे चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना है.

आम आदमी पार्टी का रुख: आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया है. AAP के सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी. यह निर्णय AAP की चुनावी रणनीति को पेश करता है, जिसमें वे अपने स्वतंत्र और मजबूत वोट बैंक को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रेस और बीजेपी की तैयारियां: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी का ऐलान किया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस भी AAP के खिलाफ पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. दूसरी ओर, भाजपा भी अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए संपर्क साधने में जुटी है, जिससे भविष्य की योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया जा सके.

यह भी पढ़ें- Delhi: आप के साथ "चुनावी गठबंधन" से कांग्रेस का साफ़ इंकार , पार्टी अकेले ही लड़ेगी विधानसभा चुनाव

AAP के उम्मीदवारों की सूची: आम आदमी पार्टी ने हाल ही में अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 6 ऐसे नेताओं के नाम शामिल हैं जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. इनमें से कुछ ऐसे नेता भी हैं जो पहले BJP के विधायक रह चुके हैं. यह दर्शाता है कि AAP अपनी पोजिशनिंग को मजबूती देने के लिए अन्य पार्टियों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है.

गठबंधन की संभावनाएं: हालांकि AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन से इनकार कर दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर INDIA ब्लॉक का गठबंधन जारी रहेगा. पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान, AAP और कांग्रेस ने दिल्ली और हरियाणा में गठबंधन किया था, लेकिन उस समय दोनों दलों को सफलता नहीं मिली थी. दिल्ली में भाजपा ने सातों सीटें जीती थी, जबकि AAP और कांग्रेस के खाते में कुछ नहीं आया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की जनता को साफ पानी और साफ हवा चाहिए, जन सर्वेक्षण में बोले विजय गोयल

Last Updated : Dec 1, 2024, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.