नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने 'केजरीवाल को आशीर्वाद' कैंपेन के सेकेंड फेज को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 7 अप्रैल को पूरे देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा. 7 अप्रैल को जो लोग भी केजरीवाल के साथ हैं, जो लोग इस देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं, वो सभी लोग तहसील, ब्लॉक, मुहल्लों और प्रदेश की राजधानियो में उपवास करें. दिल्ली में जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास किया जाएगा. इसमें आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक, सांसद और नेता शामिल होंगे. इसके साथ ही महिलाएं, छात्र और युवा संगठन के सदस्य भी इसमें हिस्सा लेंगे.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर गोपाल राय ने कहा, ''इससे एक बात तो साबित होती है कि बिना किसी सबूत और आधार के आरोप लगाए गए और हमारे नेताओं के गिरफ्तार किया गया. कल सुप्रीमकोर्ट में यह सच सामने आया. बीजेपी की साजिश और तानाशाही की यह हार है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वो तिहाड़ जेल की जेल नंबर 2 में बंद हैं. उन्हें ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाया है.
गोपाल राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
- हम बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई को लेकर देश में जाएंगे. लड़ाई को मजूबत करने के लिए ही 7 अप्रैल को पूरे देश भर में सामूहिक उपवास किया जाएगा.
- दिल्ली में जंतर मंतर पर खुला मंच होगा. विभिन्न संस्थाएं भी शामिल हो सकती हैं. सामूहिक उपवास के दौरान रघुपति राघव राजा राम भजन पर चलाकर सुनें और सामूहिक रूप से गाकर प्रार्थना करेंगे कि अरविंद केजरीवाल को शक्ति मिले.
- सामूहिक उपवास की फोटो केजरीवाल को आशीर्वाद डाट काम पर सूचना, रिपोर्ट व फोटो भेज सकते हैं. यह लड़ाई अरविंद केजरीवाल की व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. यह लड़ाई है देश, संविधान, लोकतंत्र बचाने की.
- ईडी के लगाए सभी आरोप झूठे हैं. कोर्ट में ईडी के पास जवाब नहीं था. छह महीने से संजय सिंह जेल में बंद थे. एजेंसी कोई सबूत नहीं ढूंढ पाई.
29 मार्च को लॉन्च हुआ था कैंपेन का फर्स्ट फेज
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 'केजरीवाल को आशीर्वाद' कैंपेन के फर्स्ट फेज को 29 मार्च लॉन्च किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, ''मैं आपको (जनता) एक वॉट्सऐप नंबर दे रही हूं. वॉट्सऐप नंबर 8297324624 है. हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं जिसका नाम 'केजरीवाल को आशीर्वाद' है. इस नंबर पर आप अपने केजरीवाल को आशीर्वाद, दुआएं और प्रार्थनाएं भेज सकते हैं. कोई और भी संदेश देना चाहें तो वो भी दे सकते हैं. कुछ और भी अगर कहना है या कुछ भी मन में आए तो इस नंबर पर भेज दीजिए. हर परिवार का हर सदस्य लिखकर भेजे, आपका मैसेज पढ़कर उनको बहुत अच्छा लगेगा. आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा. मैं आप सबके मैसेज उनको जेल में देकर आऊंगी और उन्हें मैसेज देने के लिए आपको आम आदमी पार्टी का होने के जरूरत नहीं है."
ये भी पढ़ें: AAP मंत्री आतिशी का दावा- गिरफ्तारी के बाद 4.5 किलो घटा केजरीवाल का वजन, तिहाड़ ने दी सफाई