नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की तबीयत पर चिंता जताई है. उन्होंने शनिवार को कहा कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल की हालत खराब है, उन्हें बाहर निकालकर तुरंत इलाज नहीं कराया गया तो कोई गंभीर घटना हो सकती है.
संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल के साथ हमला हो जाए, कुछ षड़यंत्र हो जाए इसलिए उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. केजरीवाल 21 मार्च को जेल में गए थे तब उनका वजन 70 किलो था, अब वजन 8.5 किलो घटकर 61.5 किलो हो गया है. इसका कारण पता नहीं. इसकी वजह मालूम नहीं. जिसकी कोई जांच नहीं हो पा रही है. जिससे पता चल पाए कि इनका वजन कम कैसे हुआ. इतना वजन कम होना और उसकी वजह पता नहीं चलना यह कई गंभीर बीमारियों के संकेत हैं. संजय सिंह ने कहा आप किसी डॉक्टर से पूछ लीजिए अगर लगातार वजन घट रहा है और उसकी वजह पता नहीं चल रही है तो निश्चित रूप से गंभीर बीमारी के संकेत हैं.
शुगर लेवल पांच बार अचानक हुआ डाउन- संजय सिंह
संजय सिंह ने यह भी कहा कि जब से वह जेल में है तब से पांच बार ऐसा हुआ है कि रात में उनका शुगर अचानक डाउन हो गया है. अचानक रात में केजरीवाल का शुगर लेवल 50 से भी काम हो गया था. ऐसी स्थिति में कोमा में चला जाता है. संजय सिंह ने कहा कि कौन सा डॉक्टर रात के समय सेल के बाहर बैठा रहता है. उन्होंने कहा कि वे खुद 6 महीने जेल में रहे हैं, घंटी बजाते रहे तो कोई सुनने वाला नहीं होता है. तो यह यहां सब क्यों किया जा रहा है और किस वक्त पर किया जा रहा है? यह गौर करने वाला है.
जैसे ही ईडी कोर्ट ने जमानत दी थी हाईकोर्ट में पहुंचकर बगैर ऑर्डर की कॉपी के ईडी ने स्टे ले लिया जो भारत के न्यायपालिका के इतिहास में एकमात्र घटना है. ताकि वह जेल से बाहर ना निकल पाए उसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन आने वाली एजेंसी ईडी और जब हम लोगों ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल जाएगी, उसे ठीक पहले सीबीआई का झूठा मनगढ़ंत केस बनाया गया. क्योंकि उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के लिए, उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए, उनके साथ जेल में कोई अनहोनी हो जाए, घटना-दुर्घटना हो जाए यह बड़ा साजिश और षड्यंत्र का मकसद है भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री का. इसलिए माननीय न्यायालय को भी इन बातों का संज्ञान लेना चाहिए.
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. लेकिन वह जेल में बंद हैं, क्योंकि सीबीआई ने भी उन पर मुकदमा दर्ज किया है और इस मामले में अभी जमानत पर फैसला कोर्ट के विचाराधीन है.
पंजाब उपचुनाव के नतीजे पर जताई खुशी
पंजाब उपचुनाव के नतीज़े पर संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की यही खूबसूरती है कि सब लोग मिलकर हम काम करते हैं. उपचुनाव के नतीजे इसी का परिणाम है. उपचुनाव के नतीजे साबित कर दिया कि राज्य सरकार के प्रति पंजाब के लोगों की पूरी आस्था है. राज्य सरकार के प्रति उनका विश्वास अटूट है.
'आप को जो धोखा देगा वह बर्बाद हो जाएगा'
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को एक वरदान मिला हुआ है. जो पार्टी को धोखा देगा वह बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि जो इस पार्टी को छोड़कर गया उसका हश्र क्या है? आप सबके सामने है. यह सब के सामने एक संदेश है. जालंधर से सांसद थे रिंकू सिंह, उनका नाम लेते हुए संजय सिंह ने कहा कि वह पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए थे और वह चुनाव हार गए. ऐसे कई नाम है जो आप सबको पता है.
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन रिहाई अभी दूर, जानिए आखिर कहां फंस रहा मामला?