नई दिल्लीः दिल्ली के कथित शराब घोटाले में जेल में बंद AAP नेता मनीष सिसोदिया ने पैरोल के लिए अर्जी दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्होंने अर्जी देकर गुहार लगाई है कि उन्हें हर हफ्ते पत्नी से मिलने के लिए दो दिनों की कस्टोडियल पैरोल दी जाए. उन्होंने यह तर्क दिया है कि पत्नी बीमार है. वहीं, AAP नेता की याचिका पर कोर्ट ने ED को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी.
नियमित जमानत के लिए लगाई अर्जीः इसके अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कोर्ट में नियमित जमानत के लिए भी याचिका लगाई है. उन्होंने यह याचिका शराब घोटाले के मनी लॉड्रिंग मामले में लगाई है. सिसोदिया को जांच एजेंसी ने पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वह जेल में बंद है. AAP नेता पर CBI और ED ने शिकंजा कसा है.
यह भी पढ़ेंः AAP विधायक महेंद्र गोयल ने इंस्पेक्टर को दी धमकी, वीडियो आया सामने
सिसोदिया की पत्नी सीमा लंबे समय से बीमार हैं. और उनकी बीमारी को लेकर उन्हें कई बार अस्पताल में अचानक भर्ती भी करना पड़ा है. इससे पहले उनसे मिलने के लिए अदालत नवंबर 2023 में कुछ घंटे के लिए मुलाकात की इजाजत दे चुकी है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई पर कोर्ट ने जताई थी नाराजगीः पिछली सुनवाई पर 19 जनवरी को सिसोदिया को बिना कोर्ट की अनुमति के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश करने पर सख्त नाराजगी जताई थी. इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत को 5 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया था.
यह भी पढ़ेंः बिस्तर पर पड़े मरीजों को संक्रमण से बचाएगा Delhi AIIMS में तैयार स्टूल मैनजेमेंट किट