पंचकूला : दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज हरियाणा के पंचकूला के दौरे पर हैं. पंचकूला में सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा वालों के लिए आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी (5G) दी है. पंचकूला में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, हरियाणा आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सांसद संजय सिंह और आप के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी पहुंचे हुए थे.
1)मुफ्त और 24 घंटे बिजली : आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी मुफ्त और 24 घंटे बिजली है. पार्टी ने कहा कि हरियाणा में दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे. पावर कट बंद होंगे. दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा के घरों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
2)सबको अच्छा और फ्री इलाज : आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा के हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प होगा और नए सरकारी अस्पताल भी बनाए जाएंगे. बीमारी छोटी हो या बड़ी, हर हरियाणा वासी का मुफ्त इलाज किया जाएगा. टेस्ट से लेकर ऑपरेशन और इलाज फ्री में किए जाएंगे. साथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी जाएगी. इससे लोगों के पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी.
3)अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा : दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में शिक्षा माफिया का खात्मा किया जाएगा. सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि लोग बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाएंगे. प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे. प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा.
4)माताओं-बहनों को हर महीने हजार रुपये : हरियाणा में सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे. महिलाओं को किसी पर भी निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी
5)हर युवा को रोजगार : हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम किया जाएगा. पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया गया है. वहीं दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया गया है.
सीएम @ArvindKejriwal जी की धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी ने हरियाणावासियों को दी 'केजरीवाल की गारंटी' 👇 #KejriwalKi5Guarantee pic.twitter.com/8wNj7KkyWZ
— AAP Haryana (@AAPHaryana) July 20, 2024
हरियाणा के लाल को जेल में डाला : सुनीता केजरीवाल ने इस दौरान बोलते हुए कहा कि मोदी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला, उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है. मोदी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल चोर हैं. अगर अरविंद केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं हो सकता.
मोदी जी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला, उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है।
— AAP Haryana (@AAPHaryana) July 20, 2024
मोदी जी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी चोर हैं अगर अरविंद केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं हो सकता।@KejriwalSunita#KejriwalKi5Guarantee pic.twitter.com/7jRCEzmPdJ
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार, अवैध खनन मामले में सुरेंद्र पंवार पर कार्रवाई, अंबाला कोर्ट में किया पेश
ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा बीजेपी में बड़े नेताओं की नाराजगी, कितनी पड़ेगी भारी?