नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी अब जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. मुफ्त बिजली, पानी, अच्छी शिक्षा, विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर वोट मांगा जाएगा. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में मोहल्ला क्लीनिक बनवाने समेत अन्य मुद्दों पर पार्टी जनता के बीच वोट मांगने जाएगी. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन जम्मू कश्मीर के पार्टी की ओर से प्रभारी हैं. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने हैं.
आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर में पूरी मज़बूती से चुनाव लड़ेगी। मेरी यहां की जनता से अपील है कि उन्होंने सभी पार्टियों को मौक़ा देकर देख लिया है। इस बार वह आम आदमी पार्टी को मौक़ा दें।
— AAP (@AamAadmiParty) August 21, 2024
अगर हमारी सरकार बनी तो हम जनता को मुफ्त बिजली और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और यहां… pic.twitter.com/TXNJSTblA5
पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी AAP: मंत्री इमरान हुसैन ने कहा, "आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ेगी. जहां जहां मजबूत कैंडिडेट्स हैं वहां हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मेरी यहां की जनता से अपील है कि उन्होंने सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया है. इस बार वह आम आदमी पार्टी को मौका दें. हमारी दिल्ली और पंजाब में सरकार है. केजरीवाल मॉडल ही एक ऐसा मॉडल है, जिसकी तारीफ होती है. हम लोग जो कहते हैं वो करते हैं. हमने कहा था हम बिजली फ्री देंगे. आज 200 यूनिट बिजली फ्री है. हमारी सरकार बनी तो हम जनता को मुफ्त बिजली और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और यहां मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे."
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: राहुल और खड़गे का दौरा आज, NC संग गठबंधन पर लगेगी अंतिम मुहर
आम आदमी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टीः अन्ना आंदोलन के दौरान वर्ष 2012 में आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था. तीन बार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत हुई. वर्तमान में दिल्ली के साथ पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसके अतिरिक्त गोव व गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. बता दें, कांग्रेस और भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसकी एक से अधिक राज्य में सरकार है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव: अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी, राज्य का दर्जा बहाल करने और 500 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा