नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी शनिवार को देश भर में भाजपा मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. विरोध प्रदर्शन से पहले आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष नेता मंच पर पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. फिर उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय की तरफ प्रदर्शन के लिए कूच करेंगे. हालांकि उससे पहले ही भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों की तरह की गई है ताकि कोई भी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय की तरफ ना पहुंच सके.
तस्वीर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर की है, जहां पर एक बड़ा मंच तैयार किया गया है, जिस पर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज,दिल्ली प्रदेश आप अध्यक्ष गोपाल राय मंत्री, विधायक सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक संगीत झा समेत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. दरअसल आप के नेताओं का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है, यह बंद होना चाहिए. इसका एक बड़ा पोस्टर भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई
हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. महिला सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तस्वीर आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर की है. जहां देख सकते हैं किस प्रकार से कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के पहले ही दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ खड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी