ETV Bharat / bharat

बाप रे बाप ! सांप को पकड़कर खा गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Eating Snake Near Tirupathur

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 3:23 PM IST

Eating Snake Near Tirupathur: तिरुपथुर जिले में एक युवक को सांप को पकाकर खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सांप की खाल उतारकर उसे साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Eating Snake Near Tirupathur
चौंकाने वाला वीडियो, सांप को पकाकर खा रहा था युवक (ETV Bharat)

तिरुपथुर : तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले से बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक को पुलिस ने सांप को मारने और उसकी खाल उतारकर उसे पकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर किया है.

चौंकाने वाला वीडियो, सांप को पकाकर खा रहा युवक (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला
तिरुपथुर के राजेशकुमार नाम के इस शख्स ने सांप को मारने के बाद उसकी खाल छीली और उसे टुकड़ों में काटकर पकाया. सांप की खाल छीलते हुए वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. राजेश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजेश एक सांप को मारकर उसकी खाल उतारकर उसे पानी से साफ करता नजर आ रहा है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, यह तमिलनाडु वन विभाग के संज्ञान में आया, उसने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

जिला वन अधिकारी महेंद्रन के आदेशानुसार वन अधिकारी चोलराजन के नेतृत्व में वनकर्मी पेरुमपट्टू गांव गए. इस वीडियो के आधार पर जांच करने के बाद इस संबंध में वन विभाग ने मामला दर्ज कर सांप को भूनकर खाने वाले राजेश कुमार के घर की तलाशी ली. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

तिरुपथुर : तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले से बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक को पुलिस ने सांप को मारने और उसकी खाल उतारकर उसे पकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर किया है.

चौंकाने वाला वीडियो, सांप को पकाकर खा रहा युवक (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला
तिरुपथुर के राजेशकुमार नाम के इस शख्स ने सांप को मारने के बाद उसकी खाल छीली और उसे टुकड़ों में काटकर पकाया. सांप की खाल छीलते हुए वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. राजेश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजेश एक सांप को मारकर उसकी खाल उतारकर उसे पानी से साफ करता नजर आ रहा है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, यह तमिलनाडु वन विभाग के संज्ञान में आया, उसने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

जिला वन अधिकारी महेंद्रन के आदेशानुसार वन अधिकारी चोलराजन के नेतृत्व में वनकर्मी पेरुमपट्टू गांव गए. इस वीडियो के आधार पर जांच करने के बाद इस संबंध में वन विभाग ने मामला दर्ज कर सांप को भूनकर खाने वाले राजेश कुमार के घर की तलाशी ली. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.