मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु शहर में एक बस में यात्रा कर रही छात्रा के सीने में दर्द होने पर उसके ड्राइवर और कंडक्टर ने समझदारी दिखाई. उन्होंने बस को बिना कहीं रोके सीधे अस्पताल पहुंचा दिया. अस्पताल के सामने बस को रोककर ड्राइवर और कंडक्टर ने छात्रा को अस्पताल के अंदर भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे कृष्णप्रसाद नामक एक निजी बस में हुई. मंगलुरु के मंगलादेवी-कुंजट्टाबेल के बीच चलने वाली कृष्णप्रसाद बस हमेशा की तरह कूलूर मार्ग से मंगलादेवी की ओर जा रही थी.
बंगराकुलुरु में येनापोया कॉलेज के 10 से 15 छात्र बस में सवार हुए. बस जैसे ही थोड़ा आगे बढ़ी और कोटारा पहुंची, अचानक एक नर्सिंग छात्रा को सीने में दर्द होने लगा. इस समय ड्राइवर गजेंद्र कुंदर और कंडक्टर महेश पुजारी और सुरेश ने बस को सीधे अस्पताल ले जाने का फैसला किया.
गजेंद्र कुंदर ने एम्बुलेंस जैसा सायरन लगाया और बिना कहीं रुके बस को आगे बढ़ाया. 6 किलोमीटर की दूरी मात्र 6 मिनट में तय करके वह कांकनाडी फादर मुलर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल परिसर के अंदर ले जाकर बस को रोका. जिसके बाद छात्रा को उचित उपचार दिया गया है.
दक्षिण कन्नड़ जिला बस मालिक संघ के अध्यक्ष अजीज पर्तीपदी ने कहा कि 'जब भी ऐसी घटना होती है, तो हमने अपने निजी बस कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया है.' उन्होंने कहा कि इस घटना में बस चालक और कंडक्टर का काम सराहनीय है.