चंपावत: रीठा थाने की टीम उस समय सकपका गई जब वह सड़क में चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी जंगल से अचानक गुलदार यानी लेपर्ड का जोड़ा सड़क किनारे आ गया. इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने लेपर्ड की चहल कदमी अपने मोबाइल में कैद कर ली. हालांकि दो-दो लेपर्ड को देखकर पुलिसकर्मियों की सिट्टी-पिट्टी भी गुम हो गई थी.
चंपावत के रीठा थाने की टीम को चेकिंग के दौरान अचानक वन्य जीव लेपर्ड के जोड़े के दीदार हुए. जंगल से सड़क किनारे आए गुलदार के जोड़े को पुलिस कर्मी द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया. इस दौरान गुलदार पुलिस कर्मियों को एक टक देखते रहे. कुछ देर बाद दोनों सड़क से नीचे जंगल में भाग गए. तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.
चंपावत जनपद के रीठा थाने से महज कुछ दूरी पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को वन्य जीव गुलदार (लेपर्ड) के दीदार हुए हैं. हालांकि गुलदारों की चहलकदमी से पुलिस कर्मी भयभीत हो गए. इस दौरान डरते डरते उनकी इस चहल कदमी को उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया. दरअसल रीठा थाने के प्रभारी कमलेश भट्ट अपनी टीम के साथ बुधवार की शाम थाने से कुछ दूरी पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थे.
तभी सड़क से नीचे जंगल से अचानक एक गुलदार सड़क किनारे आ गया. गुलदार को देख टीम सकपका गई. जिसके बाद कुछ दूरी पर एक और गुलदार सड़क किनारे आ गया. इसके बाद एक पुलिस कर्मी द्वारा लेपर्ड की तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया. वीडियो में एक लेपर्ड द्वारा पुलिस कर्मियों के नजदीक आ कर डराने कि कोशिश भी की गई.
कुछ देर बाद दोनों गुलदार सड़क से नीचे चले गए. जिसके बाद टीम ने राहत की सांस ली और उस स्थान से आगे को रवाना हो गई. रीठा थाने के एसओ कमलेश भट्ट द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर लिखा गया है कि- आज थाने से कुछ दूरी पर चेकिंग के दौरान लेपर्ड के दीदार हुए हैं.
ये भी पढ़ें: