नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक नर्सिंग की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव एक पीजी से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय निकिता पुत्री दविन्दर सिंह के रूप में हुई है. निकिता मूल रूप से गली नंबर-2, गोल पहाड़िया, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि निकिता दिल्ली में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही थी और न्यू अशोक नगर इलाके के एक पीजी में रहती थी.
A 22-year-old nursing student allegedly died by suicide in East Delhi's New Ashok Nagar area. On 18th August, a PCR call was received that a girl was lying unconscious in her room and the room was locked from inside. Police and Fire department teams pushed the door open. The girl…
— ANI (@ANI) August 19, 2024
सोमवार शाम को उसका शव पीजी के कमरे से बरामद हुआ है. डीसीपी का कहना कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्रिप के माध्यम से जहरीला इंजेक्शन लगाकर निकिता ने जान दी है. उसने ऐसा क्यों किया? इसकी जांच की जा रही है. कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है. जांच में सामने आया है कि निकिता के साथ उसके कमरे में दो लड़कियां शैली और कविता भी रहती थी. जो घटना से तीन-चार दिन पहले रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने घर गई हुई है. घटनास्थल का क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम से निरीक्षण भी कराया गया है. पीजी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त किया गया है. पीजी में रहने वाले और छात्र-छात्राओं से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, मृत छात्रा बंद कमरे में बेहोश पड़ी थी. दरवाजे को जबरदस्ती खोलने पर पाया कि छात्रा के हाथ में एक कैनुला और छत के पंखे से लटकी हुई दो ड्रिप लगी हुई है. सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज (CATS) मेडिकल स्टाफ छात्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से छात्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- अटल सेतु से महिला कर रही थी सुसाइड की कोशिश, कैब ड्राइवर ने पीछे से पकड़े बाल फिर...