अंबाला : हरियाणा से सटे पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन के पास किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज सातवां दिन है. किसानों के इस आंदोलन के चलते 925 ट्रेनों पर असर पड़ा है और इसके चलते 417 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी है.
रेल रोको आंदोलन के चलते 925 ट्रेनों पर असर : किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और इसके चलते 925 रेलगाड़ियों के आने-जाने पर असर पड़ा है जिसमें 186 मेल एक्सप्रेस, 231 पैसेंजर गाड़ियां है जबकि कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. किसानों के आंदोलन के चलते अंबाला रेलवे स्टेशन पर लोग घंटों ट्रेनों का इंतज़ार करने को मजबूर है. उन्हें ये तक नहीं पता होता कि ट्रेन कब कर आएगी. वहीं अंबाला स्टेशन पर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे कुलियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि गाड़ियां न आने के चलने उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है और उनके लिए अपने घर का खर्चा चलाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : गाड़ी बुला रही है, 'टेंशन' बढ़ा रही है...घर जाने की हड़बड़ी, ट्रेन की खिड़कियों से अंदर घुसती दिखी महिलाएं |
ये भी पढ़ें : मौसम बड़ा बेईमान, झमाझम से लोगों को राहत, अन्नदाताओं के लिए आफत |
किसानों के आंदोलन से आफत में फंसे कुली : कुलियों ने अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रेनें या तो घंटों लेट है या फिर आ नहीं रही है, ऐसे में लोग उनसे अपना सामान नहीं उठवा रहे हैं जिसके चलते अब उनके लिए अपने घर का खर्चा चलाना भी काफी ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा है. एक कुली ने बात करते हुए बताया कि आज वे मात्र 100 रुपए ही कमा पाए हैं, ऐसे में घर कैसे चलेगा. कुलियों ने अब सरकार से अपील करते हुए कहा है कि वे जल्द से जल्द किसान आंदोलन को ख़त्म करवाए जिससे वे अपनी रोजी-रोटी कमा पाए.
मालगाड़ियों का भी रूट बदला गया : वहीं रेलवे अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों के प्रभावित होने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते 925 ट्रेनों पर असर पड़ा है. 103 मालगाड़ियां भी रूट बदलकर चलाई जा रही है . उन्होंने कहा कि एक ही रुट से गाड़ियां जा पा रही है, ऐसे में ट्रेनें 2 से 4 घंटे की देरी से चल रही है.
ये भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन जारी, कई ट्रेनें रद्द, 85 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, मुसाफिर हो रहे परेशान