ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 9 दिनों में 7 शूटआउट, 6 हत्याएं; देर रात कबीर नगर और ज्योति नगर में शूटर्स ने चलाई अंधाधुंध गोलियां - DELHI SHOOTOUT CASE

-ताबड़तोड़ फायरिंग से फिर दहली राजधानी दिल्ली, दिल्ली में नहीं थम रही गोलीबारी की घटना

दिल्ली शूटआउट मामला
दिल्ली शूटआउट मामला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 8:24 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधी बेलगाम हैं. हर दिन शूटआउट के मामले सामने आ रहे हैं. गोली मारकर हत्या करना बदमाशों के लिए आम बात हो गई है. बीते नौ दिनों के दौरान दिल्ली में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई. वहीं, बीती देर रात खुलेआम फायरिंग घटनाओं से ज्योतिनगर और कबीरनगर इलाका थर्रा उठा. कबीरनगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे तीन दोस्तों पर गोली बरसाईं. एक की मौत हो गई, जबकि बाकी दो की हालत गंभीर है.

वहीं, दूसरी घटना ज्योतिनगर इलाके में हुई. यहां बदमाशों ने अंधांधुंध फायरिंग की. गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी. दोनों घटनाएं आसपास के इलाके की हैं. पुलिस दोनों कनेक्शन देख रही है. हालांकि, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार इस तरह के अपराध पर लगाम क्यों नहीं लग पा रहा है? क्या अपराधियों में पुलिस का डर नहीं है?

ज्योति नगर में गोलीबारी: दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में देर रात 3 बदमाशों ने एक घर के बाहर आधा दर्जन गोलियां बरसाई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वेलकम इलाके में फायरिंग करने के बाद कुछ देर में ही जिले के ज्योति नगर इलाके में भी स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने एक घर के बाहर छह राउंड फायरिंग की. दोनों फायरिंग को जोड़कर देखा जा रहा है. ज्योति नगर में किसी को गोली नहीं लगी. गोली चलाने वाले 3 शूटर्स की तलाश जारी है.

वेलकम इलाके में युवक को मारी गोली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम अंतर्गत 8 नबंवर की रात कबीर नगर इलाके में फैक्ट्री से खाना लेने स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में दो युवक को गोली लगी. घायलों को ज़ीटीबी ले जाया गया, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नदीम के तौर पर हुई. पुलिस मामले की आपसी रंजिश और लूटपाट सहित अन्य एंगल से जांच करने में जुट गई है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि नदीम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन हमलावरों में से एक को नदीम जानता था.

छावला में शूटरों ने चलाई गोली: दिल्ली के छावला में 6 नबंवर को गोलीबारी की घटना हुई. शूटरों ने एक मारुति वर्कशॉप पर ताबड़तोड़ करीब चार राउंड गोलियां चलाई. जानकारी के अनुसार, इस वारदात में कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सदस्य शामिल थे. गोली चलाने वाले बदमाशों ने मारुति वर्कशॉप मालिक जोगिंदर को धमकी देकर चले गए. बताया जा रहा है कि इस मामले में बदमाशों ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.

गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजी मीरा बाग: दिल्ली के मीरा बाग इलाके में 6 नवंबर को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. मीरा बाग के राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस ने बताया कि लगभग 8 से 9 राउंड फायरिंग हुई. वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी आसानी से मौके से फरार हो गए थे. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

सोनिया विहार इलाके में साढ़ू को मारी गोली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में भैया दूज के दिन दो साढ़ू के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान एक साढ़ू ने दूसरे साढ़ू की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय हेमंत के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, कारोबार को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें अजय ने हेमंत को गोली मार दी. हेमंत को एक गोली सिर में और दूसरी सीने में लगी थी. आरोपी घटना के बाद से ही फरार है. उसके खिलाफ हत्या सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

शाहदरा में 20 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या: शाहदरा के गांधी नगर में 20 साल के लड़के की उसके दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम के मुताबिक, 3 नबंवर की शाम करीब 7:13 बजे गांधी नगर इलाके में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या की सूचना मिली. मृतक की पहचान सुफियान के तौर पर हुई, जो ई-रिक्शा चलाता था और गांधी नगर की सोनिया गांधी कैंप झुग्गी में रहता था. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 लड़कों के नाम का पता चला. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:

दिवाली पर शाहदरा में डबल मर्डर: दिवाली की रात शाहदरा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड को दो हमलावरों ने अंजाम दिया था. इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस की टीम ने दबोच लिया है. आरोपी नाबालिग है और पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि 70 हजार की लेनदेन की वजह से उसने अपने साथी से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था. बता दें, राजधानी में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर दिल्ली पुलिस का कहना है ज्यादातर मामलों में पुलिस टेक्निकल सर्विलास और सीसीटीवी फुटेज की मदद लेकर आरोपियों को पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधी बेलगाम हैं. हर दिन शूटआउट के मामले सामने आ रहे हैं. गोली मारकर हत्या करना बदमाशों के लिए आम बात हो गई है. बीते नौ दिनों के दौरान दिल्ली में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई. वहीं, बीती देर रात खुलेआम फायरिंग घटनाओं से ज्योतिनगर और कबीरनगर इलाका थर्रा उठा. कबीरनगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे तीन दोस्तों पर गोली बरसाईं. एक की मौत हो गई, जबकि बाकी दो की हालत गंभीर है.

वहीं, दूसरी घटना ज्योतिनगर इलाके में हुई. यहां बदमाशों ने अंधांधुंध फायरिंग की. गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी. दोनों घटनाएं आसपास के इलाके की हैं. पुलिस दोनों कनेक्शन देख रही है. हालांकि, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार इस तरह के अपराध पर लगाम क्यों नहीं लग पा रहा है? क्या अपराधियों में पुलिस का डर नहीं है?

ज्योति नगर में गोलीबारी: दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में देर रात 3 बदमाशों ने एक घर के बाहर आधा दर्जन गोलियां बरसाई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वेलकम इलाके में फायरिंग करने के बाद कुछ देर में ही जिले के ज्योति नगर इलाके में भी स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने एक घर के बाहर छह राउंड फायरिंग की. दोनों फायरिंग को जोड़कर देखा जा रहा है. ज्योति नगर में किसी को गोली नहीं लगी. गोली चलाने वाले 3 शूटर्स की तलाश जारी है.

वेलकम इलाके में युवक को मारी गोली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम अंतर्गत 8 नबंवर की रात कबीर नगर इलाके में फैक्ट्री से खाना लेने स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में दो युवक को गोली लगी. घायलों को ज़ीटीबी ले जाया गया, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नदीम के तौर पर हुई. पुलिस मामले की आपसी रंजिश और लूटपाट सहित अन्य एंगल से जांच करने में जुट गई है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि नदीम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन हमलावरों में से एक को नदीम जानता था.

छावला में शूटरों ने चलाई गोली: दिल्ली के छावला में 6 नबंवर को गोलीबारी की घटना हुई. शूटरों ने एक मारुति वर्कशॉप पर ताबड़तोड़ करीब चार राउंड गोलियां चलाई. जानकारी के अनुसार, इस वारदात में कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सदस्य शामिल थे. गोली चलाने वाले बदमाशों ने मारुति वर्कशॉप मालिक जोगिंदर को धमकी देकर चले गए. बताया जा रहा है कि इस मामले में बदमाशों ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.

गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजी मीरा बाग: दिल्ली के मीरा बाग इलाके में 6 नवंबर को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. मीरा बाग के राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस ने बताया कि लगभग 8 से 9 राउंड फायरिंग हुई. वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी आसानी से मौके से फरार हो गए थे. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

सोनिया विहार इलाके में साढ़ू को मारी गोली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में भैया दूज के दिन दो साढ़ू के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान एक साढ़ू ने दूसरे साढ़ू की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय हेमंत के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, कारोबार को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें अजय ने हेमंत को गोली मार दी. हेमंत को एक गोली सिर में और दूसरी सीने में लगी थी. आरोपी घटना के बाद से ही फरार है. उसके खिलाफ हत्या सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

शाहदरा में 20 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या: शाहदरा के गांधी नगर में 20 साल के लड़के की उसके दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम के मुताबिक, 3 नबंवर की शाम करीब 7:13 बजे गांधी नगर इलाके में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या की सूचना मिली. मृतक की पहचान सुफियान के तौर पर हुई, जो ई-रिक्शा चलाता था और गांधी नगर की सोनिया गांधी कैंप झुग्गी में रहता था. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 लड़कों के नाम का पता चला. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:

दिवाली पर शाहदरा में डबल मर्डर: दिवाली की रात शाहदरा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड को दो हमलावरों ने अंजाम दिया था. इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस की टीम ने दबोच लिया है. आरोपी नाबालिग है और पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि 70 हजार की लेनदेन की वजह से उसने अपने साथी से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था. बता दें, राजधानी में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर दिल्ली पुलिस का कहना है ज्यादातर मामलों में पुलिस टेक्निकल सर्विलास और सीसीटीवी फुटेज की मदद लेकर आरोपियों को पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 10, 2024, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.