ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: पुलिस की गाड़ी जलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 74 उपद्रवी अरेस्ट - हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा

Haldwani Banbhoolpura violence बनभूलपुरा हिंसा में उपद्रवियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नैनीताल पुलिस ने 6 अन्य उपद्रियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले करने में शामिल थे.

Haldwani Banbhoolpura violence
हल्द्वानी हिंसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 7:29 PM IST

पुलिस की गाड़ी जलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा को 13 दिन से अधिक का समय बीत गया है. अभी भी पुलिस प्रशासन उपद्रवियों की लगातार गिरफ्तारी कर रहा है. इसी क्रम में उपद्रव करने वाले 6 और उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये वही उपद्रवी हैं, जिन्होंने बनभूलपुरा थाने के पास मुखानी पुलिस थाने की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस अभी तक 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

उपद्रवियों ने पुलिस और पत्रकारो पर किया था पथराव : नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी बनभूलपुरा हिंसा के उपद्रवी हैं. इन उपद्रवियों को सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और पत्रकारों पर पथराव किया था. जिसमें इनके खिलाफ आगजनी और गोलीबारी की हिंसक घटना के संबंध में बनभूलपुरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. उन्होंने कहा कि घटना का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें लगी हुई है. जल्द अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

20 फरवरी को 10 उपद्रवी हुए थे गिरफ्तार: हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में 20 फरवरी तक पुलिस 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. 20 फरवरी को पुलिस ने 10 उपद्रवियों को अरेस्ट किया था. जिसमें दो वांटेड तसलीम और वसीम भी शामिल है. दोनों के पास से पीएसी जवानों से लूटे गए दो कारतूस भी बरामद किए गए थे. इसके अलावा पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल की सप्लाई करने वाला अरबाज भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. ऐसे में 21 फरवरी को पुलिस ने अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. नैनीताल पुलिस बनभूलपुरा हिंसा में अभी तक कुल 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-

पुलिस की गाड़ी जलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा को 13 दिन से अधिक का समय बीत गया है. अभी भी पुलिस प्रशासन उपद्रवियों की लगातार गिरफ्तारी कर रहा है. इसी क्रम में उपद्रव करने वाले 6 और उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये वही उपद्रवी हैं, जिन्होंने बनभूलपुरा थाने के पास मुखानी पुलिस थाने की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस अभी तक 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

उपद्रवियों ने पुलिस और पत्रकारो पर किया था पथराव : नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी बनभूलपुरा हिंसा के उपद्रवी हैं. इन उपद्रवियों को सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और पत्रकारों पर पथराव किया था. जिसमें इनके खिलाफ आगजनी और गोलीबारी की हिंसक घटना के संबंध में बनभूलपुरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. उन्होंने कहा कि घटना का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें लगी हुई है. जल्द अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

20 फरवरी को 10 उपद्रवी हुए थे गिरफ्तार: हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में 20 फरवरी तक पुलिस 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. 20 फरवरी को पुलिस ने 10 उपद्रवियों को अरेस्ट किया था. जिसमें दो वांटेड तसलीम और वसीम भी शामिल है. दोनों के पास से पीएसी जवानों से लूटे गए दो कारतूस भी बरामद किए गए थे. इसके अलावा पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल की सप्लाई करने वाला अरबाज भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. ऐसे में 21 फरवरी को पुलिस ने अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. नैनीताल पुलिस बनभूलपुरा हिंसा में अभी तक कुल 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 21, 2024, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.