जोधपुर : देश में विकसित लड़ाकू विमान LCA तेजस के अपडेट वर्जन की तो तैयारी चल ही रही है, इसके साथ ही अब भारत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की ओर भी कदम बढ़ा चुका है. इसके लिए एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट AMCA पर काम चल रहा है. वहीं, साल 2028 में इसके पहले प्रोटोटाइप के उड़ान भरने की संभावना है. जोधपुर एयरबेस पर आयोजित तरंग शक्ति एयर एक्सरसाइज में लगे एविएशन एक्सपो में आए एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी बेंगलुरु के प्रतिनिधि वाजी राजपुरोहित ने बताया कि AMCA 5.5 जेनरेशन एयरक्राफ्ट है. इसमें ट्वीन इंजन होंगे. साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक पायलटिंग सिस्टम होगा.
इसके अलावा मल्टी रोल और सिंगल रोल के साथ सभी आधुनिक तकनीक से ये लैस होगा. उन्होंने बताया कि इसका डिजाइन तैयार हो चुका है. साल 2028 में प्रोटोटाइप के उड़ाने भरने की संभावना है. राजपुरोहित ने आगे कहा कि इसके आने से भारतीय वायुसेना चीन, रूस और अमेरिका जैसे ताकतवर देश की श्रेणी में शामिल हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें - 'दुनिया में कई विकट परिस्थितियां, भारत सबका हाथ पकड़ कर साथ चलने को तैयार' : राजनाथ सिंह - Tarang Shakti 2024
2025 में मार्क 2 भरेगी उड़ान : वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास तेजस मार्क 1 और ट्रेनर विमान है. अब इसका अपडेट वर्जन आ रहा है, जिसे मार्क 2 नाम दिया गया है. वाजी राजपुरोहित के अनुसार मार्क 2 में कई बदलाव किए गए हैं. खास तौर से हथियार की क्षमता बढ़ाई गई है. इसका प्रोटोटाइप 2025 में उड़ान भरेगा. उसके बाद इसे वायुसेना में शामिल किया जाएगा. मार्क 2 मल्टी रोल सुपरसोनिक फाइटर की डेल्टा विंग एयरक्राफ्ट होगा. इसमें मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम जैसे कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. अगले एक दशक में मिराज 2000 और जगुआर और पुराने विमान की जगह मार्क 2 ले सकता है.
मल्टीनेशन एक्सरसाइज तरंग शक्ति का समापन : मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति 2024' का दूसरा चरण शनिवार को समाप्त हो गया. विदेशी वायुसेना के जहाज अपने गंतव्य के लिए शुक्रवार से ही निकलने शुरू हो गए थे. जोधपुर एयरबेस पर 29 अगस्त से 14 सितंबर तक चली इस एक्सरसाइज में भारत के अलावा अमेरिका, ग्रीस, यूएई, सिंगापुर, श्रीलंका, जापान और आस्ट्रेलिया की एयरफोर्स ने भाग लिया था. जबकि 20 देश ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे. एक्सरसाइज का पहला चरण सुलूर एयरबेस पर हुआ था.