गुवाहाटी: असम सरकार ने कहा कि इस साल जनवरी से अब तक 54 बांग्लादेशी नागरिकों ने असम में प्रवेश करने का प्रयास किया है. वहीं, असम की सीमा से लगे अलग-अलग इलाकों में कई बांग्लादेशी प्रवासियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने असम में अवैध विदेशियों की पहचान की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि, राज्य पुलिस ने कई मौकों पर बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ को फिर से रोका है.
बांग्लादेशी नागरिक के भारत में घुसने की कोशिश नाकाम
असम पुलिस ने रविवार को एक बार फिर दो बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. हिरासत में लिए गए दो बांग्लादेशी नागरिकों ने रविवार रात करीमगंज में भारत-बागंलादेश सीमा पर असम में घुसपैठ करने की कोशिश की. घुसपैठियों की पहचान शहादत हुसैन और प्रियंका गेन के तौर पर हुई है. दोनों को करीमगंज में भारत-बांग्लादेश बार्डर पर हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, बाद में दोनों घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेज दिया गया.
सीमा पार से घुसपैठ एक गंभीर खतरा, सावधान रहने की जरूरत, सीएम ने कहा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को एक्स पोस्ट में कहा कि, भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को असम पुलिस ने उनके देश वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि, पुलिस टीम ने अच्छा काम किया है. सीएम ने सीमा पार से होने वाले घुसपैठ को देश के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इससे सतर्क रहने को कहा है.
Showing alertness along the Indo-Bangladesh border in Karimganj, @assampolice intercepted two Bangladeshi infiltrators-
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 9, 2024
1. Shahadat Hussain
2. Priyanka Gain
They were pushed back across the border.
Good job Team! We have to be vigilant towards this grave theeat. pic.twitter.com/gYAKhVFtmI
अवैध विदेशियों की पहचान की प्रक्रिया
दो दिन पहले, असम में अवैध विदेशियों की पहचान कि प्रक्रिया को तेज करने का आदेश जारी करते हुए, मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि पिछले दो महीनों में असम पुलिस द्वारा सीमा पर औसतन 20-25 बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार करने और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने के बाद विदेशियों की पहचान की प्रक्रिया को मजबूत किया गया है.
सीएम ने कहा कि, पिछले साल जनवरी से 54 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया और उनमें से 45 को सीमा पार उनके देश भेज दिया गया है और 9 को करीमगंज में गिरफ्तार किया गया है.
असम सीएम ने कहा कि, 'राज्य में, खासकर ऊपरी असम और उत्तरी असम के जिलों में संदिग्ध विदेशियों की मौजूदगी का पता चला है. असम पुलिस की सीमा शाखा को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरे के मद्देनजर अवैध प्रवासियों की पहचान और निर्वासन के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: असम: भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ का चौंकाने वाला वीडियो हुआ वायरल