ETV Bharat / bharat

ड्रग्स तस्करों पर बड़ा एक्शन, सिरसा में 50 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, दिल्ली से ला रहे थे नशे की खेप - 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन बरामद

50 Lakh Rupees Heroin Recovered : हरियाणा के सिरसा में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने सुराग मिलने के बाद चेकिंग की और 50 लाख रुपए की हेरोइन जब्त कर ली. इस दौरान दो युवकों को भी अरेस्ट किया गया है. आरोपी नशे की खेप को दिल्ली से लेकर आए थे.

50 Lakh Rupees Heroin Recovered Sirsa 2 Drug Smugglers Arrested Haryana State Narcotics Control Bureau
50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन बरामद
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 8:38 PM IST

50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन बरामद

सिरसा : हरियाणा के सिरसा में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. करीब 50 लाख की हेरोइन बरामद की गई है और दो तस्करों को अरेस्ट किया गया है.

कार से 50 लाख रुपए की हेरोइन जब्त : जानकारी के मुताबिक सिरसा के हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट को कार से हेरोइन लाने के बारे में ख़बर मिली थी जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इस दौरान नेशनल हाईवे 9 पर अंडरब्रिज के पास सिकन्दरपुर गांव से एक कार में दो तस्करों से भारी मात्रा में 501 ग्राम हेरोइन पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख 10 हजार रुपये है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर सप्लायर की पहचान कर उनको भी शिकंजे में लेने की पुलिस की तैयारी है.

दिल्ली से लाई गई थी हेरोइन : जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी दलीप सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि हेरोइन बेचे जाने के बारे में ख़बर लगी थी जिसके बाद पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग स्टार्ट की. इस दौरान नेशनल हाईवे 9 पर अंडरब्रिज के पास सिकन्दरपुर गांव से एक कार से 50 लाख की हेरोइन जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक हेरोइन को दिल्ली से लाया गया था. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर दीपक और विजय को तलाशी लेने के बाद अरेस्ट कर लिया है. अब पुलिस पकड़े गए नशे के सौदागरों के लिंक्स खंगालने में जुटी है.

ये भी पढ़ें : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 600 नशे के कैप्सूल और 2 क्विंटल से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद

50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन बरामद

सिरसा : हरियाणा के सिरसा में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. करीब 50 लाख की हेरोइन बरामद की गई है और दो तस्करों को अरेस्ट किया गया है.

कार से 50 लाख रुपए की हेरोइन जब्त : जानकारी के मुताबिक सिरसा के हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट को कार से हेरोइन लाने के बारे में ख़बर मिली थी जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इस दौरान नेशनल हाईवे 9 पर अंडरब्रिज के पास सिकन्दरपुर गांव से एक कार में दो तस्करों से भारी मात्रा में 501 ग्राम हेरोइन पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख 10 हजार रुपये है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर सप्लायर की पहचान कर उनको भी शिकंजे में लेने की पुलिस की तैयारी है.

दिल्ली से लाई गई थी हेरोइन : जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी दलीप सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि हेरोइन बेचे जाने के बारे में ख़बर लगी थी जिसके बाद पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग स्टार्ट की. इस दौरान नेशनल हाईवे 9 पर अंडरब्रिज के पास सिकन्दरपुर गांव से एक कार से 50 लाख की हेरोइन जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक हेरोइन को दिल्ली से लाया गया था. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर दीपक और विजय को तलाशी लेने के बाद अरेस्ट कर लिया है. अब पुलिस पकड़े गए नशे के सौदागरों के लिंक्स खंगालने में जुटी है.

ये भी पढ़ें : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 600 नशे के कैप्सूल और 2 क्विंटल से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.