ETV Bharat / bharat

केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा के संक्रमण से बच्ची की मौत - Amoeba - AMOEBA

Kerala brain-eating amoeba girl dies: केरल में एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से एक बच्ची की मौत हो गई. इससे पहले भी केरल में इस संक्रमण के मामले सामने आए थे. कहा जाता है कि गंदे पानी में नहाने से यह संक्रमण होता है.

brain-eating amoeba
अमीबा (प्रतिकात्मक तस्वीर) (ETV Bharat (Kerala Desk))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 1:46 PM IST

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नामक एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. यह संक्रमण दूषित पानी में पाए जाने वाले मुक्त-जीवित अमीबा के कारण होता है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां मून्नियूर पंचायत की रहने वाली बच्ची की सोमवार रात कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान में मौत हो गई. यहां उसका एक सप्ताह से अधिक समय से इलाज चल रहा था.

चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार संक्रमण तब होता है जब मुक्त-जीवित, गैर-परजीवी अमीबा बैक्टीरिया दूषित पानी से नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं. लड़की ने एक मई को पास के तालाब में स्नान किया था और 10 मई को बुखार के लक्षण दिखाई दिए. सूत्रों ने कहा, 'बच्ची ने सिरदर्द और उल्टी की शिकायत की. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. तबीयत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. बाद में दवा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी.

बच्ची के साथ उसी तालाब में नहाने वाले अन्य बच्चे भी निगरानी में रखे गए. हालांकि, संक्रमण मुक्त पाए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. सूत्रों ने बताया कि यह बीमारी पहले राज्य के तटीय अलाप्पुझा जिले में 2023 और 2017 में सामने आई थी. इस बीमारी के मुख्य लक्षण बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरे हैं.

ये भी पढ़ें- Rare Disease: दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से केरल में किशोर की मौत, दूषित जल में न नहाने का परामर्श जारी

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नामक एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. यह संक्रमण दूषित पानी में पाए जाने वाले मुक्त-जीवित अमीबा के कारण होता है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां मून्नियूर पंचायत की रहने वाली बच्ची की सोमवार रात कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान में मौत हो गई. यहां उसका एक सप्ताह से अधिक समय से इलाज चल रहा था.

चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार संक्रमण तब होता है जब मुक्त-जीवित, गैर-परजीवी अमीबा बैक्टीरिया दूषित पानी से नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं. लड़की ने एक मई को पास के तालाब में स्नान किया था और 10 मई को बुखार के लक्षण दिखाई दिए. सूत्रों ने कहा, 'बच्ची ने सिरदर्द और उल्टी की शिकायत की. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. तबीयत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. बाद में दवा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी.

बच्ची के साथ उसी तालाब में नहाने वाले अन्य बच्चे भी निगरानी में रखे गए. हालांकि, संक्रमण मुक्त पाए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. सूत्रों ने बताया कि यह बीमारी पहले राज्य के तटीय अलाप्पुझा जिले में 2023 और 2017 में सामने आई थी. इस बीमारी के मुख्य लक्षण बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरे हैं.

ये भी पढ़ें- Rare Disease: दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से केरल में किशोर की मौत, दूषित जल में न नहाने का परामर्श जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.