संभल : घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने घेर कर नोच डाला. गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. बच्चा घर का इकलौता बेटा था. जब यह घटना हुई तो वह अकेले ही खेल रहा था. बच्चे की मौत से गांव में कोहराम मचा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुत्तों की संख्या बेतहाशा बढ़ गई है और वे खूंखार भी हो गए हैं.
यह दुखद घटना ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सिरपुड़ा की है. यहां के किसान इशरत अली ने बताया कि उनका 5 साल का बेटा शान मंगलवार को अपने घर के बाहर अकेला ही खेल रहा था. इसी दौरान वहां कुत्तों का झुंड पहुंचा. कुत्तों ने बच्चे को चारों ओर से घेर कर हमला कर दिया. उसे जगह-जगह से नोचने लगे. बच्चा अकेला था, और इस हमले के बाद वह जोर-जोर से चीखने लगा. जब तक आसपास के लोग और परिजन पहुंचे तब तक खूंखार कुत्तों ने बच्चे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. कुत्तों के हमले में बच्चे के चेहरे और शरीर के अन्य अंगों पर गहरे जख्म हो गए थे.
गंभीर हालत में बच्चे को लेकर परिजन सीएचसी असमोली ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. यहां उपचार के दौरान ही मासूम ने दम तोड़ दिया. बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पिता इशरत अली ने बताया कि वह बच्चे का जल्द ही स्कूल में दाखिला कराने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही कुत्तों ने बेटे की जान ले ली. परिजनों का कहना है कि गांव में काफी तादात में कुत्ते हो गए हैं, बावजूद इसके उन्हें पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के पहले भी कुत्ते कई बार हमला कर चुके हैं. इस बात तो एक बच्चे की जान ही ले ली है.