लखनऊः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए 40 स्टार प्रचारक को की सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से जारी इस लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ कई नेताओं को इस लिस्ट में शामिल किया. यह सभी स्टार प्रचारक सभी चरणों में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के लिए रैली व जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्र और राज्य के 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं. इस सूची में कांग्रेस शासित तीन राज्यों के सीएम का नाम भी शामिल है.
यूपी में कांग्रेस ने झोंकी ताकतः सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका समेत 40 स्टार प्रचारक उतरेंगे, तीन राज्यों के CM भी दम दिखाएंगे - Sonia Rahul Gandhi campaign in UP - SONIA RAHUL GANDHI CAMPAIGN IN UP
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने भी 40 स्टार प्रचारकों को यूपी में उतारने का फैसला किया है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 1, 2024, 6:47 AM IST
लखनऊः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए 40 स्टार प्रचारक को की सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से जारी इस लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ कई नेताओं को इस लिस्ट में शामिल किया. यह सभी स्टार प्रचारक सभी चरणों में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के लिए रैली व जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्र और राज्य के 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं. इस सूची में कांग्रेस शासित तीन राज्यों के सीएम का नाम भी शामिल है.