मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के कई विधायक टूट सकते है. इन अटकलों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस नेता के मुताबिक, शिंदे गुट और अजित पवार गुट के करीब 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में फिर से वापसी करना चाहते हैं.
विजय बडेट्टीवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में हवा किसी तरफ बह रही है. यही वजह है कि महायुति सरकार में शामिल एनसीपी और शिवसेना के विधायक भी हवा का रुख भांप कर पाला बदलने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजों का असर साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन एमवीए राज्य की सत्ता में वापसी करेगा.
बडेट्टीवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजों के ट्रेंड को देखें तो एमवीए को राज्य की 150 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल हुई है. जबकि भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंध सिर्फ 130 सीटों पर आगे रहा. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव में जिस तरह से एमवीए ने शानदार प्रदर्शन के साथ 48 में से 30 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया है, उससे विपक्षी खेमा आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की उम्मीद कर रहा है.
ये भी पढ़ें- असली एनसीपी कौन है? 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने कर दिया बड़ा ऐलान!